लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का करें निस्तारण: जिला जज
Hapur News - फोटो संख्या 32 विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष और जनपद न्यायाधीश मलखान सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष और जनपद न्यायाधीश मलखान सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें 10 मई को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक का संचालन अपर जिला जज व नोडल अधिकारी हनी गोयल की देखरेख में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सौरभ कुमार वर्मा द्वारा किया गया। बैठक में जनपद न्यायाधीश मलखान सिंह द्वारा सभी प्रशासनिक अधिकारियों को प्रशासन से संबंधित वादों को प्री-लिटिगेशन स्तर पर अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण करने के निर्देश दिए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार अपर , जिला विकास अधिकारी देवेन्द्र प्रताप, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील कुमार त्यागी, जिला प्रोबेशन अधिकारी स्मिता सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर समेत अनेक विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।