सीमांकन का पत्थर उखाड़ने के आरोप में चार पर केस दर्ज
Gorakhpur News - पीपीगंज, हिन्दुस्तान संवादपीपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद राजस्व टीम की ओर से लगवाया गया सीमांकन का पत्थर उखाड़ कर फेंकने के बाद दोबारा पत्थर गाड़ने पर वाद व

पीपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। राजस्व टीम की ओर से लगवाया गया सीमांकन का पत्थर उखाड़ कर फेंकने के बाद दोबारा पत्थर गाड़ने के विवाद के मामले में पीड़ित की तहरीर पर पीपीगंज पुलिस ने चार लोगों पर केस दर्ज किया है। मामला पीपीगंज थाना क्षेत्र की ग्राम सभा रमवापुर निवासी वाकर हुसैन ने तहरीर देकर बताया कि गांव में उसकी कृषि भूमि है, जिसका राजस्व निरीक्षक की टीम ने सीमांकन कराकर पत्थर लगवाया था। उसके बाद भी गांव के दुर्गविजय, रूदल,रामजी,हरिद्वार ने मिलकर सीमांकन का पत्थर उखाड़ कर फेंक दिया दोबारा पत्थर लगाने के दौरान मारपीट व फौजदारी करने लगे। इस मामले में पीपीगंज पुलिस ने चार आरोपियों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।