Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsYouth Found Dead Near Canal in Gazipur Identified as Rishi Rajbhar
नहर के पास मिला युवक का शव
Ghazipur News - गाजीपुर के बिरनो थाना क्षेत्र में नहर के पास 22 वर्षीय ऋषि राजभर का शव मिला। पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी, जिसने शव की पहचान की। ऋषि अपने परिवार का पालन-पोषण करता था, जिसमें उसकी दो अविवाहित बहनें...
Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरFri, 16 May 2025 11:57 AM

गाजीपुर (मरदह)। बिरनो थाना क्षेत्र के ग्राम सभा चककपिल के समीप स्थित नहर के पास शुक्रवार को युवक को शव मिला। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का शिनाख्त कराया। लोगों ने 22 वर्षीय ऋषि राजभर निवासी पाण्डेयपुर राधे थाना बिरनो के रूप में पहचान किया। पुलिस ने इसकी सूचना परिजनों को दी, वहीं शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद जांच पड़ताल में जुट गयी। पिता की मृत्यु होने के बाद परिवार चलाने की जिम्मेदारी युवक पर ही था। दो अविवाहित बहनों एवं मां तेतरी देवी के साथ घर पर रहता था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।