व्यापारियों की समस्याओं को तत्काल करें निस्तारित
Ghazipur News - गाजीपुर, संवाददाता। जिला उद्योग बंधु की बैठक विकास भवन सभागार में डीएम अविनाश

गाजीपुर, संवाददाता। जिला उद्योग बंधु की बैठक विकास भवन सभागार में डीएम अविनाश कुमार की अध्यक्षता में हुई। उपायुक्त उद्योग प्रवीण कुमार मौर्या ने समिति को सभी जानकारी दिया। इसके बाद निवेश मित्र के तहत अनुमतियां, अनापत्तियां, पंजीयन, लाइसेन्स आदि की जानकारी डीएम ने ली। जिसमें विभागो में श्रम विभाग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, एमएसएमई विभाग, कृषि विभाग, अग्नि शमन विभाग, उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन, विद्युत सुरक्षा निदेशालय एवं राजस्व विभागों की समीक्षा करते हुए जानकारी ली गयी। इसके साथ ही सभी समस्याओं के निस्तारण कराने के लिए निर्देशित किया। डीएम ने वीर अब्दुल शहीद सेतु पर लगायी गई लाइट को सही कराने के लिए तीन दिन में एनएचआई को निर्देशित किया।
विश्व हिन्दु परिषद के उपाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने बाजार में रोड पर दुकानदारों की ओर से ठेला वाले ठेला लगाकर जाम की स्थिति उत्पन्न करा देते है। जिससे दो दो घंटों तक यातायात जाम लगा रहता है। डीएम ने एसडीएम एवं सीओ के साथ व्यापार मण्डल एवं उद्यमी के साथ बैठक करते हुए अलग से स्थान सुनिश्चित किया जाएगा। एके दुबे, लघु उद्योग भारती संरक्षक ने निजी भूखण्ड मुगलानीचक में जल-जमाव के सम्बन्ध में निस्तारण कराने की अपील किया। जिसकों तत्काल निस्तारण कराने का निर्देश दी। इस दौरान विधायक सदर जैकिशुन साहू, मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र नाथ प्रसाद, परियोजना निदेशक राजेश यादव, उपायुक्त उद्योग प्रवीण कुमार मौर्य, एके दुबे, श्रीप्रकाश केशरी उर्फ गुड्डू केशरी जिलाध्यक्ष, वशिष्ट सिंह यादव सहित अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।