महिलाओं के मामलों में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त
Gauriganj News - अमेठी। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ. प्रियंका मौर्या ने गुरुवार

अमेठी। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ. प्रियंका मौर्या ने गुरुवार को जनपद में विभिन्न संस्थानों का औचक निरीक्षण कर महिला एवं बाल कल्याण योजनाओं की जमीनी हकीकत जानी। उन्होंने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अमेठी, प्राथमिक विद्यालय धनी जलालपुर और आंगनबाड़ी केंद्र धनी जलालपुर का भ्रमण किया। साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी की व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में डॉ. मौर्या ने छात्राओं से पढ़ाई, पुस्तकें, शौचालय, पेयजल और सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बालिकाओं की शिक्षा और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें कोई बाधा नहीं आने दी जाएगी।
सीएचसी में उन्होंने महिला वार्ड, प्रसव कक्ष, टीकाकरण कक्ष और दवाओं की उपलब्धता का जायज़ा लिया। गर्भवती महिलाओं से संवाद कर स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति समझी और अधिकारियों को साफ-सफाई, पोषण व दवा वितरण में कोई लापरवाही न होने के निर्देश दिए। प्राथमिक विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र में उन्होंने मध्याह्न भोजन, पोषण आहार, सफाई, खेल सामग्री और बच्चों के समग्र विकास से जुड़ी गतिविधियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने दो महिलाओं की गोद भराई और दो बच्चों का अन्नप्राशन कराया। डॉ. मौर्या ने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, मिशन शक्ति, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना और मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना जैसी योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुँचे यह सुनिश्चित करना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल कुमार मौर्य, जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष श्रीवास्तव, व बीएसए संजय तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।