Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Forest department team attacked in Firozabad security personnel rifles also looted

फिरोजाबाद में वन विभाग की टीम पर जानलेवा हमला, सुरक्षाकर्मियों की राइफलें भी लूटीं, चार कर्मी घायल

फिरोजाबाद में वन विभाग की जमीन पर हो रहे पेड़ों के अवैध कटाई को रोकने के लिए पहुंची वन विभाग की टीम पर सौ से ज्यादा स्थानीय लोगों हमला कर दिया। हमले में चार वन कर्मी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। आरोप है कि आरोपियों ने दो सुरक्षाकर्मियों राइफल भी लूट लीं।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, फिरोजाबादTue, 11 Feb 2025 09:35 PM
share Share
Follow Us on
फिरोजाबाद में वन विभाग की टीम पर जानलेवा हमला, सुरक्षाकर्मियों की राइफलें भी लूटीं, चार कर्मी घायल

फिरोजाबाद में वन विभाग की जमीन पर हो रहे पेड़ों के अवैध कटाई को रोकने के लिए मंगलवार को पहुंची वन विभाग की टीम पर सौ से ज्यादा स्थानीय लोगों ने लाठी-डंडों, कुल्हाड़ी और हथियारों के साथ हमला कर दिया। हमले में चार वन कर्मी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। आरोप है कि आरोपियों ने दो सुरक्षाकर्मियों राइफल भी लूट लीं। टीम ने किसी तरह से मौके से भागकर अपनी जान बचाई। अधिकारियों का कहना है कि घायल वन दरोगा, वन रक्षक समेत चार कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

क्षेत्रीय वन अधिकारी शिकोहाबाद रेंज श्यामू सिंह को सूचना मिली कि हरिहा समौहा के जंगलों में माफिया बड़े स्तर पर पेड़ों का कटान कर रहे हैं। इस पर क्षेत्रीय वन अधिकारी श्यामू सिंह, वन रक्षक विजय सिंह, प्रताप सिंह परमार, कैटल गार्ड जगवीर उर्फ टीटू, राजेन्द्र सिंह, गजेंद्र सिंह के साथ 10 कर्मचारियों की टीम मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने बताया कि मौके पर लगभग दो दर्जन बाइकों और आधा दर्जन ऊंट पर कटी हुई लकड़ियां लदी हुई थीं।

टीम को देख आरोपियों में हड़कंप मच गया। उधर कार्रवाई के दौरान कुछ आरोपी भाग निकले। आरोप है कि जब टीम कार्रवाई कर रही थी, तभी आसपास छिपे सौ से ज्यादा लोग आ गए और टीम पर हमलावर हो गए। टीम को घेरकर मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान वन रक्षकों ने फायरिंग भी की, लेकिन आरोपियों की संख्या ज्यादा होने के कारण टीम का बस नहीं चला। आरोपियों ने दो वन रक्षकों से राइफलें लूट लीं और टीम को मारपीट कर घायल कर दिया।

क्षेत्रीय वन अधिकारी ने घटना की सूचना नसीरपुर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल टीम को इलाज के लिए शिकोहाबाद सरकारी अस्पताल भेजा। वन दरोगा प्रताप सिंह परमार, वन रक्षक विजय कुमार, कैटल गार्ड जगवीर की हालत गंभीर है। जबकि वन विभाग के अन्य घायल कर्मचारियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।

ये भी पढ़ें:बरेली में कुली ने ठेकेदार भाइयों को मारी गोली, इलाज से पहले एक की मौत
ये भी पढ़ें:बच्ची से रेप के दोषी को उम्रकैद की सज़ा, 4 महीने में ही कोर्ट ने सुनाया फैसला
ये भी पढ़ें:आशिक ने प्रेमिका के चाचा को चाकू घोंपकर मार डाला, पिता और भाई पर भी किया वार

टीम पर हमला करने वाले छह हिरासत में

एसपी देहात अखिलेश कुमार भदौरिया ने बताया कि वन विभाग पर हमले की सूचना के बाद वह और पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। एसपी देहात ने बताया कि वन विभाग की टीम के साथ मारपीट के बाद दो सरकारी रायफल लूटी गई हैं। उनको बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। मामले में छह हमलावरों को हिरासत में लिया गया है। साथ ही बाकी आरोपियों की पहचान कराई जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें