Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़lover stabbed his girlfriend uncle to death and also attacked her father and brother

सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका के चाचा को चाकू घोंपकर मार डाला, पिता और भाई पर भी किया ताबड़तोड़ वार

  • रामपुर में नाबालिग प्रेमिका को लेने घर पहुंचा युवक विरोध पर आपा खो बैठा। उसने प्रेमिका के चाचा को चाकू से गोदकर मार डाला और पिता और भाई पर भी चाकू से ताबड़तोड़ वार किए। बाद में चाकू लहराते हुए वह प्रेमिका के साथ फरार हो गया।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, रामपुरMon, 10 Feb 2025 10:29 PM
share Share
Follow Us on
सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका के चाचा को चाकू घोंपकर मार डाला, पिता और भाई पर भी किया ताबड़तोड़ वार

यूपी के रामपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां अजीमनगर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह नाबालिग प्रेमिका को लेने घर पहुंचा युवक विरोध पर आपा खो बैठा। उसने प्रेमिका के चाचा को चाकू से गोदकर मार डाला और पिता और भाई पर भी चाकू से ताबड़तोड़ वार किए। बाद में चाकू लहराते हुए वह प्रेमिका के साथ फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल पिता और भाई को अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने प्रधान पति समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी युवक और उसकी प्रेमिका को भी हिरासत में ले लिया है।

मामला थाना क्षेत्र के एक गांव का है। गांव निवासी एक युवक का पड़ोस की ही किशोरी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। सोमवार तड़के करीब तीन बजे युवक प्रेमिका के घर पहुंचा और उसे अपने साथ लेकर जाने लगा। घर से निकलते ही दरवाजे पर प्रेमिका के परिजनों ने दोनों को जाते हुए देख लिया। परिजनों ने घेराबंदी करने के बाद दोनों को दरवाजे पर पकड़ लिया। प्रेमिका को उसके चाचा घर के अंदर को खींचने लगे तो प्रेमी ने चाकू से हमला कर उनको मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद वह प्रेमिका के पिता एवं चचेरे भाई पर भी टूट पड़ा। उसने दोनों पर चाकू से किए ताबड़तोड़ वार किए। दोनों खून से लथपथ होकर गिर पड़े। इसके बाद आरोपी चाकू लहराते हुए आरोपी अपनी प्रेमिका को बाइक पर बैठाकर फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। गंभीर रूप से घायल दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

ये भी पढ़ें:अमरोहा में मां ने दो बेटियों को मौत के घाट उतारा, फिर चाकू से खुद का भी गला रेता
ये भी पढ़ें:गूगल मैप ने युवक को खेत में पहुंचाया, लूट गई कार

पांच पर हत्या का केस दर्ज, प्रेमी युगल हिरासत में

परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी प्रेमी जोग सिंह, हरि सिंह, प्रधान पति प्रेमपाल एवं दो अन्य रिश्तेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थाना अध्यक्ष कर्म सिंह पाल ने बताया आरोपी युवक एवं उसकी प्रेमिका को हिरासत में ले लिया गया है। आरोपी से वारदात को अंजाम देने वाला चाकू भी बरामद किया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें