Mysterious Death Youth Hangs Himself After Wheat Threshing in Ghazipur संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने फांसी लगाकर दी जान , Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsMysterious Death Youth Hangs Himself After Wheat Threshing in Ghazipur

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने फांसी लगाकर दी जान

Fatehpur News - -परिजनों में मची चीख पुकार, हत्या की जताई आशंका -परिजनों में मची चीख पुकार, हत्या की जताई आशंका -परिजनों में मची चीख पुकार, हत्या की जताई आशंका

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरMon, 28 April 2025 11:50 PM
share Share
Follow Us on
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने फांसी लगाकर दी जान

गाजीपुर। गेहूं कतराई कर देर रात घर लौटकर युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर फांसी लगाकर जान दे दी। जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और चीख पुकार मच गई। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। गाजीपुर थाना क्षेत्र के जाफराबाद गांव निवासी 35 वर्षीय युवक राकेश कुमार पमरौली गांव में मौसी के पुत्र राजेन्द्र दिवाकर के घर में पिछले एक दशक से रह रहा था। जहां पर मौसी के पुत्र के साथ मेहनत मजदूरी करता था। प्रतिदिन की तरह एक किसान के थ्रेसर में गेहूं की कतराई का कामकर घर लौटा और फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक की पत्नी व तीन पुत्र, तीन पुत्री के अलावा परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो रहा था। परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की मौसी ने पूछताछ में बताया कि छत पर सोए थे, सुबह नीचे आए तो फांसी पर लटकता देखा गया था। हालांकि युवक द्वारा फांसी लगाकर जान देने के मामले में ग्रामीणों में तरह तरह की चर्चाएं होती रही। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।