पुलिस ने तीन वारंटियों को भेजा जेल
बेनीपुर। बहेड़ा पुलिस ने सोमवार को तीन वारंटियों लक्ष्मण सहनी, दिनेश सहनी और अनिल कुमार झा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इसके अलावा, जुड़िया गांव के राजीव लाल देव को शराब पीने के आरोप में...

बेनीपुर। बहेड़ा पुलिस ने विभिन्न मामलों में गिरफ्तार तीन वारंटियों को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बहेड़ा एसएचओ चंद्रकांत गौरी ने बताया कि घोंघिया निवासी लक्ष्मण सहनी, दिनेश सहनी व बिकूपट्टी के अनिल कुमार झा को गिरफ्तार किया गया। सभी प्रक्रियाएं पूरी कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है। शराब पीने के मामले में भेजा जेल
बहेड़ी। थाना क्षेत्र के जुड़िया गांव के राजीव लाल देव को शराब पीने के आरोप में रविवार को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया गया। ब्रेथ एनालाइजर से जांच में अल्कोहल की पुष्टि होने के बाद बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। थानाध्यक्ष वरुण कुमार गोस्वामी ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि सोमवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।