Demand for CBI Inquiry into Death of Apprentice Union Member in Bokaro Steel Plant Protest लाठीचार्ज में हुई प्रेम महतो के मौत मामले में सीबीआई जांच की मांग, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsDemand for CBI Inquiry into Death of Apprentice Union Member in Bokaro Steel Plant Protest

लाठीचार्ज में हुई प्रेम महतो के मौत मामले में सीबीआई जांच की मांग

लाठीचार्ज में हुई प्रेम महतो के मौत मामले में सीबीआई जांच की मांगलाठीचार्ज में हुई प्रेम महतो के मौत मामले में सीबीआई जांच की मांगलाठीचार्ज में हुई प्

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोTue, 29 April 2025 02:45 AM
share Share
Follow Us on
लाठीचार्ज में हुई प्रेम महतो के मौत मामले में सीबीआई जांच की मांग

बोकारो स्टील प्लांट में विस्थापित अप्रेंटिस संघ के प्रदर्शन के दौरान हुई प्रेम महतो के मौत मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग को लेकर सोमवार को भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुमार अमित के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल रांची में राज्यपाल संतोष गंगवार से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में विगत 03 मार्च के हुए विस्थापित अप्रेंटिस संघ के प्रदर्शन में सीआईएसएफ के लाठीचार्ज के दौरान प्रेम महतो की हुई मृत्यु की सीबीआई से जांच कराने, आंदोलनकारियों पर दर्ज प्राथमिकी को राज्य सरकार से वापस लेने, सभी अप्रेंटिस प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षुओं को सेल में स्थाई नियोजन देने, राज्य में निकाय चुनाव को शीघ्र करवाने एवं राज्य में वित्त रहित शिक्षा नीति को समाप्त कर बोकारो में उच्च शिक्षण संस्थानों की स्थापना करने की मांग राज्यपाल से की गई। इस अवसर पर कुमार अमित ने बोकारो बोकारो में हुई लाठीचार्ज और प्लांट बंदी के दौरान हुई घटना के सभी पहलुओं से राज्यपाल को विस्तार पूर्वक अवगत कराया। इसके अलावे कुमार अमित ने राज्यपाल से बोकारो सिटी कॉलेज और चास कॉलेज में आधारभूत संरचना का नए सीरे से विकास करने, सिटी कॉलेज, चास कॉलेज सहित राज्य के सभी प्रमुख कॉलेजों में छात्रों के लिए एनसीसी का प्रशिक्षण प्रारम्भ करवाने, विश्वविद्यालयों में लम्बित छात्रसंघ चुनाव को पुनः प्रारम्भ करवाने, ऐफिलेटेड कॉलेजों को सरकार से मिलने वाली अनुदान राशि की वर्तमान परिस्थिति के अनुसार समिक्षा कर बढ़ाने, कॉलेजों में प्राध्यापकों एवं प्राचार्यों की बहाली कर इनकी कमी को दूर करने बोकारो में सेक्टर 3 स्थित महिला कॉलेज को सरकारी करने आदि की मांग भी की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।