Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Electric buses will also run rural areas UP Yogi government gave big gift budget

यूपी के ग्रामीण इलाकों में भी चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें, बजट में योगी सरकार ने दी बड़ी सौगात

  • महानगरों की तरह अब ग्रामीणों में भी इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी। गुरुवार को विधानसभा में पेश बजट में योगी सरकार ने बड़ी सौगात दी है।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, लखनऊ, प्रमुख संवाददाताThu, 20 Feb 2025 07:07 PM
share Share
Follow Us on
यूपी के ग्रामीण इलाकों में भी चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें, बजट में योगी सरकार ने दी बड़ी सौगात

महानगरों की तरह अब ग्रामीणों में भी इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी। गुरुवार को विधानसभा में पेश बजट में योगी सरकार ने बड़ी सौगात दी है। यातायात को सुगम बनाने के लिए योगी सरकार परिवहन विभाग पर 1406.71 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बजट खर्च करेगी। इस बजट से मुख्य रूप से परिवहन विभाग के लिए नई इलेक्ट्रिक बसें खरीदी जाएंगी। साथ ही इन बसों के रख-रखाव और चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए कुल 560 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके साथ ही अन्य मदों पर भी रकम खर्च होगी।

विभागीय पोर्टल को एआई आधारित डैशबोर्ड से जोड़ा जाएगा

परिवहन विभाग को मिले बजट में 10 करोड़ रुपये विभाग के सारथी और वाहन पोर्टल, रियल टाइम शिकायत निवारण और सड़क सुरक्षा के लिए एआई आधारित डैशबोर्ड लगाने के लिए खर्च किए जाएंगे। यह रकम सड़क परिवहन, निदेशन व प्रशासन और विभागीय पोर्टल्स मद में व्यय की जाएगी।

ये भी पढ़ें:गर्मियों में नहीं होगी इस चीज का दिक्कत, गांव-शहरों को लेकर सरकार ने खोला खजाना

400 करोड़ से नई इलेक्ट्रिक बसें खरीदी जाएंगी

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के बेड़े में नई इलेक्ट्रिक बसें शामिल की जाएंगी। इन्हें खरीदने के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 में 400 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया जाएगा। इन बसों को कई मार्गों पर चलाया जाएगा।

50 करोड़ से चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे

इस बजट में इलेक्ट्रिक बसों के चार्जिंग स्टेशन बनाने की व्यवस्था भी की गई है। इसके लिए सरकार ने 50 करोड़ रुपए की व्यवस्था की है। इस धनराशि से ही इलेक्ट्रिक बसों के रख-रखाव का इंतजाम भी किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:UP Budget : यूपी में 92 हजार लोगों को मिलेगी नौकरी, बजट के जरिए CM योगी का वादा

मुख्यमंत्री ग्राम जोड़ो योजना के लिए 100 करोड़

मुख्यमंत्री ग्राम जोड़ो योजना के लिए मध्यम श्रेणी की इलेक्ट्रिक बसों को खरीदने के लिए 100 करोड़ रुपए दिए गए हैं। इन बसों के जरिए शहरी इलाकों से ग्रामीण इलाकों को जोड़ा जाएगा। इससे ग्रामीणों को काफी फायदा पहुंचेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें