Students Honored for Academic Excellence at Vimaladevi Inter College उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावियों को किया पुरस्कृत, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsStudents Honored for Academic Excellence at Vimaladevi Inter College

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावियों को किया पुरस्कृत

Kannauj News - छिबरामऊ के विमलादेवी इंटर कॉलेज में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। कॉलेज के प्रबंधक अनिल यादव ने छात्रों को रोजगार-उन्मुख शिक्षा की...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजTue, 29 April 2025 02:06 AM
share Share
Follow Us on
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावियों को किया पुरस्कृत

छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के श्रीगंगेश्वरनाथ मंदिर के निकट स्थित विमलादेवी इंटर कॉलेज में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शीर्ष पांच-पांच छात्र-छात्राओं को माल्यार्पण के साथ शील्ड प्रदान करके पुरस्कृत किया गया। कालेज के प्रबंधक अनिल यादव ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए इंटरमीडिएट उत्तीर्ण करने के बाद रोजगार-उन्मुख शिक्षा पर जोर दिया। उन्होंने कहा रोजगार उन्मुखी शिक्षा ऐसी शिक्षा प्रणाली है, जो छात्रों को विशिष्ट कौशल, तकनीकी ज्ञान और व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान करती है, ताकि वह पढ़ाई पूरी करने के बाद सीधे रोजगार प्राप्त कर सकें या स्वरोजगार शुरू कर सकें। प्रबंध समिति की सदस्य ऊषा उपाध्याय ने भी छात्रों की उपलब्धियों की सराहना की और उन्हें भविष्य में भी उत्कृष्टता बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान हाईस्कूल में अनुष्का श्रीवास्तव, ऋषभ राठौर, सुहावना, अंशिका पाल एवं इंटरमीडिएट में प्रिया, अंशिका, गौरव, श्वेता व काजल को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में डॉ.रजनेश यादव, ऊषा यादव, अवधेश कुमार, श्याम बाबू, दुर्गेश मिश्रा, रीता पाल, दमयंती, जगमोहन, प्रदीप कुमार, अजीत कुमार, मोहित कुमार, रीना पाल, सीता, फरहान, मुस्कान व अमृता आदि मौजूद रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।