जमीन विवाद में जानलेवा हमले का आरोप
मरकच्चो थाना क्षेत्र के नावाडीह निवासी राधा देवी ने अपने ही गोतिया के नौ लोगों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। विवादित भूमि पर निर्माणाधीन शौचालय के कारण हुए इस हमले में राधा देवी और उनके पति...

मरकच्चो, निज प्रतिनिधि । थाना क्षेत्र के नावाडीह निवासी राधा देवी ने जमीनी विवाद को लेकर अपने ही गोतिया के नौ लोगों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए मरकच्चो थाना में आवेदन दिया है। उन्होंने सत्येन्द्र कुमार वर्मा, नागेश्वर प्रसाद वर्मा, पंकज कुमार वर्मा,संदीप कुमार वर्मा, प्रकाश कुमार वर्मा,सचिन कुमार वर्मा,डुगनी देवी उर्फ सावित्री देवी,फुलवंती देवी व मालती देवी को आरोपी बनाया है। आवेदन में बताया है कि उक्त लोग मेरे निर्माणाधीन शौचालय वाली भूमि पर आये और अपने-अपने हाथों में लिये हुए धारदार हथियार से जान मारने की नियत से उनके व उनके पति सुरेंद्र बर्मा के उपर हमला कर दिया । वहां से किसी प्रकार से अपना-अपना जान बचाकर भाग कर घर में वे लोग घर मे घुस गये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।