Annual Celebration at NTPC Tanda by Bal Bhavan for Township Children सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच मना बाल भवन वार्षिक समारोह, Ambedkar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsAnnual Celebration at NTPC Tanda by Bal Bhavan for Township Children

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच मना बाल भवन वार्षिक समारोह

Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर में एनटीपीसी टांडा में बाल भवन द्वारा वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन एनटीपीसी टांडा के कार्यकारी निदेशक जयदेव परिदा और संघमित्रा परिदा ने किया। बच्चों ने सांस्कृतिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरTue, 29 April 2025 02:04 AM
share Share
Follow Us on
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच मना बाल भवन वार्षिक समारोह

अम्बेडकरनगर, संवाददाता। एनटीपीसी टांडा में टाउनशिप के बच्चों के लिए कल्याणकारी संस्था बाल भवन ने अपना वार्षिक समारोह मनाया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि एनटीपीसी टांडा के कार्यकारी निदेशक जयदेव परिदा और विशिष्ट अतिथि गरिमा महिला मंडल की अध्यक्षा संघमित्रा परिदा ने पारंपरिक दीप जलाकर किया। बाल भवन के बच्चों ने मनोरंजक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें भगवान गणेश वंदना पर नृत्य और कई सांस्कृतिक नृत्य शामिल रहे। पर्यावरण संरक्षण विषय पर आधारित एक विशेष नाटक और नृत्य नाटिका भी प्रस्तुत की गई, जिसे सभी उपस्थित लोगों ने खूब सराहा। विशिष्ट अतिथि संघमित्रा परिदा ने बाल भवन की विभिन्न गतिविधियों की सराहना की और बच्चों को उनके संपूर्ण विकास के लिए ऐसे रचनात्मक प्रयासों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। मुख्य अतिथि जयदेव परिदा ने बच्चों की नींव को मजबूत करने में बाल भवन की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। बाल भवन की सचिव ज्योति गौड़ ने अतिथियों का स्वागत किया और पूरे वर्ष की गतिविधियों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस दौरान प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया गया। इस मौके पर महाप्रबंधक परिचालन और अनुरक्षण अभय कुमार मिश्र समेत अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।