Tragic Death of 16-Year-Old Student After Consuming Poison in Banda छात्रा ने जहरीला पदार्थ खा की खुदकुशी, Banda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBanda NewsTragic Death of 16-Year-Old Student After Consuming Poison in Banda

छात्रा ने जहरीला पदार्थ खा की खुदकुशी

Banda News - हरीला पदार्थ खा लिया। उसे गंभीर हालत मे रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। जहंा उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही घरवालो में कोहरामच ग

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाTue, 29 April 2025 02:05 AM
share Share
Follow Us on
छात्रा ने जहरीला पदार्थ खा की खुदकुशी

बांदा, संवाददाता। छात्रा ने जहरीला पदार्थ खा लिया। उसे गंभीर हालत मे रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही घरवालों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चित्रकूट जिला के लूक पतौड़ा गांव निवासी 16 वर्षीय गोमती पुत्री राजकुमार यादव ने रविवार की दोपहर जहरीला पदार्थ खा लिया। कुछ देर के बाद वह उल्टी करने लगी। तब घरवालों को जानकारी हुई। उसे तत्काल नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां हालत में सुधार न होने पर डॉक्टरों ने उसे रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। घरवालों ने उसे यहां लेकर भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही घरवालों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतका के पिता ने बताया कि गोमती ने इस वर्ष नौंवी कक्षा पास किया है। दसवीं में एडमीशन लेना था। जहर खाने का कारण अज्ञात है, मृतका तीन बहनों में दूसरे नबंर की थी। अचानक हुई इस घटना से मां सुनीता समेत परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।