Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़early morning encounter in meerut lawrence Bishnoi gang member jitendra jeetu killed one lakh rupees reward was on him

यूपी में सुबह-सुबह एनकाउंटर, लॉरेंस बिश्रोई गैंग का बदमाश जितेंद्र मारा गया; एक लाख रुपए का था इनाम

  • मेरठ के मुंडाली थाना क्षेत्र में एसटीएफ और पुलिस ने जितेंद्र की घेराबंदी की थी। जितेंद्र को हथियार डालकर सरेंडर करने को कहा गया लेकिन उसने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसे गोली लग गई। जितेंद्र को घायल होने के बाद पुलिस इलाज के लिए तत्काल अस्‍पताल ले गई।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 26 Feb 2025 09:10 AM
share Share
Follow Us on
यूपी में सुबह-सुबह एनकाउंटर, लॉरेंस बिश्रोई गैंग का बदमाश जितेंद्र मारा गया; एक लाख रुपए का था इनाम

UP Police Encounter: यूपी के मेरठ में बुधवार की सुबह-सुबह एनकाउंटर हुआ है। इसमें लॉरेंस बिश्रोई गैंग का बदमाश जितेंद्र उर्फ जीतू मारा गया है। एसटीएफ की नोएडा यूनिट और पुलिस ने इस एनकाउंटर को अंजाम दिया है। जितेंद्र पर गाजियाबाद पुलिस ने एक लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। वह पैरोल पर जेल से बाहर आने के बाद फरार हो गया था। उसे अदालत से उम्रकैद की सजा हो चुकी थी।

मिली जानकारी के अनुसार दो बजे के बाद भोर में यह एनकाउंटर हुआ है। मेरठ के मुंडाली थाना क्षेत्र में एसटीएफ और पुलिस ने जितेंद्र की घेराबंदी की थी। जितेंद्र को हथियार डालकर सरेंडर करने को कहा गया लेकिन उसने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसे गोली लग गई। जितेंद्र को घायल होने के बाद पुलिस ने पकड़ लिया और इलाज के लिए तत्काल अस्‍पताल ले गई। अस्‍पताल में इलाज के दौरान जितेंद्र की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें:महाशिवरात्रि पर गोरखपुर में सीएम योगी, भोर से कर रहे व्‍यवस्‍थाओं की निगरानी

हरियाणा का रहने वाला था जितेंद्र

एनकाउंटर में मारा गया जितेंद्र उर्फ जीतू हरियाणा के झज्‍जर के असौंदा सिवान गांव का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि उसके खिलाफ आठ मुकदमे दर्ज थे। 2026 में हुए डबल मर्डर में उसे उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। मिली जानकारी के अनुसार वह 2023 में पैरोल पर जेल से बाहर आने के बाद फरार हो गया था। तभी से पुलिस उसे तलाश रही थी। गाजियाबाद पुलिस ने थाना टीला मोड़ के पास 2023 में हुई हत्‍या के केस में वांक्षित होने के चलते जितेंद्र पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। इस बीच जितेंद्र के बारे में एसटीएफ को सूचना मिली जिसके आधार पर जितेंद्र की मेरठ में घेराबंदी की गई जहां अंतत: एनकाउंटर में वह मारा गया।

ये भी पढ़ें:सरयू स्नान करती महिलाओं की फोटो-वीडियो बनाने पर रोक, घाट पर देर तक रहे तो पूछताछ

जितेंद्र उर्फ जीतू का क्राइम रिकॉर्ड

1- केस नम्बर 333/16 us 379 A IPC , 25 Arms Act थाना सदर , बहादुर गढ़ झज्झर हरियाणा ( दिनाक 29-8-18 को पाँच साल की सजा कोर्ट से हुई )

2- केस नम्बर 609/16 us 398/401 ipc 25 Arms Act थाना सदर बहादुरगढ़ झज्झर हरियाणा

3- केस नम्बर 376/16 us 449/302/120B IPC 25 Arms Act थाना सदर बहादुरगढ़, झज्झर ( दिनाक 3-2-18 को कोर्ट से आजीवन सजा हुई )

4- केस नम्बर 341/16 us 392/ 397/342/379 IPC 25 Arms Act थाना सदर , बहादुरगढ़ झज्झर हरियाणा ( दिनांक 29-8-18 को कोर्ट से दस वर्ष की सजा हुई )

5- केस नम्बर 697/16 us 394/34 IPC , 25 Arms Act थाना सदर झज्झर

6- केस नम्बर 293/16 us 392/34 IPC थाना कंझवाला दिल्ली ( वांछित)

7- केस नम्बर 394/16 us 382/24/411 IPC थाना विकासपुरी दिल्ली

8- केस नम्बर 611/23 us 147/148/149/302/34 IPC , थाना तिलामोड़ गाजियाबाद

अगला लेखऐप पर पढ़ें