Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़ban on making photos and videos of women taking bath in saryu inquiry if anybody stand for long on the ghat

सरयू स्नान करती महिलाओं की फोटो-वीडियो बनाने पर रोक, घाट पर देर तक खड़े रहे तो पूछताछ

  • स्नान करते हुए महिलाओं और युवतियों की फोटो और वीडियो बनाने पर रोक लगा दी गई है। अब पुलिस इस पर विधिक कार्रवाई करेगी। यह निर्णय प्रयागराज में महिला स्नानार्थियों की लाखों की संख्या में सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो अपलोड होने के बाद लिया गया है।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, संवाददाता, अयोध्‍याWed, 26 Feb 2025 05:56 AM
share Share
Follow Us on
सरयू स्नान करती महिलाओं की फोटो-वीडियो बनाने पर रोक, घाट पर देर तक खड़े रहे तो पूछताछ

Ayodhya Saryu Snan: रामनगरी अयोध्‍या आने वाले श्रद्धालु बड़ी संख्‍या में सरयू नदी में स्नान के लिए पहुंचते हैं। अब यहां स्नान करते हुए महिलाओं और युवतियों की फोटो और वीडियो बनाने पर अब पुलिस विधिक कार्रवाई करेगी। यह निर्णय प्रयागराज में महिला स्नानार्थियों की लाखों की संख्या में सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो अपलोड होने के बाद लिया गया है। लोगों पर नजर रखने के लिए सादी वर्दी में भी पुलिसकर्मी लगाए गए हैं। घाट पर देर तक खड़े रहने वालों से भी पूछताछ हो रही है।

पिछले दिनों प्रयागराज में संगम पर स्नान कर रही महिलाओं के फोटो और वीडियो को सोशल मीडिया और टेलीग्राम पर अपलोड कर बेचने का मामला सामने आया है। स्नान के बाद कपड़े बदलने की तस्वीर सोशल साइट टेलीग्राम पर 1999 रुपए में बेची जा रही थीं। इसके आरोप में प्रयागराज पुलिस ने तीन लोगों गिरफ्तार भी किया। मामले के बाद अब अयोध्या पुलिस की सक्रियता सरयू के स्नान घाटों पर बढ़ गई है। सुरक्षा के साथ पुलिसकर्मी वीडियो और फोटो बनाने वालों पर नजर बनाए हुए हैं। लोगों को भी इसके प्रति जागरूक किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:लखनऊ में नवजातों की खरीद-फरोख्‍त का भंडाफोड़, डॉक्‍टर भी शामिल; 6 गिरफ्तार

सीओ आशुतोष तिवारी ने बताते हैं कि सोशल मीडिया टेक्निकल टीम को इस तरह के मामलों पर नजर बनाए रहने को कहा गया है। इसी के साथ महिलाओं को भी घाटों पर जागरूक कर बताया जा रहा है कि अगर उनकी इच्छा के विपरीत कोई फोटो और वीडियो बनाने को कोशिश करता है तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।

ये भी पढ़ें:अपने लिए बेस्‍ट आर्किटेक्ट चुनना हुआ आसान, यूपी के इस शहर में शुरू हुई रैंकिंग

घाटों पर देर तक खड़े रहने वालों पर भी नजर

अयोध्‍या पुलिस की अब घाटों के आसपास देर तक खड़े रहने वालों पर भी नजर है। ऐसे लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि प्रयागराज में हुई घटना के बाद हर स्‍तर पर एहतियात बरती जा रही है ताकि लोग अपने परिवार के साथ आराम से सरयू स्नान कर सकें और इसमें किसी प्रकार की कोई दिक्‍कत न आए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें