Deoria PWD Suspends Assistant for Misuse of 6 Crore Budget for Road Widening एई, जेई के बाद अब प्रधान सहायक भी किया गया निलंबित, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsDeoria PWD Suspends Assistant for Misuse of 6 Crore Budget for Road Widening

एई, जेई के बाद अब प्रधान सहायक भी किया गया निलंबित

Deoria News - देवरिया में लोक निर्माण विभाग ने सड़क चौड़ीकरण के लिए मंगाए गए छह करोड़ रुपये के बजट के मामले में प्रधान सहायक रविन्दर गिरि को निलंबित कर दिया है। इससे पहले जेई और एई को भी निलंबित किया गया था। यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाFri, 16 May 2025 09:16 AM
share Share
Follow Us on
एई, जेई के बाद अब प्रधान सहायक भी किया गया निलंबित

देवरिया, निज संवाददाता। पहले से चकाचक हाटा-गौरीबाजार-रुद्रपुर मार्ग के चौड़ीकरण के नाम पर मंगाए गए छह करोड़ रुपये के बजट के मामले में लोक निर्माण विभाग के प्रधान सहायक रविन्दर गिरि को भी निलंबित कर दिया गया है। इस प्रकरण में एई, जेई को पहले ही निलंबित किया जा चुका है। लगातार हो रही कार्रवाई से पिछले पांच दिनों से लोक निर्माण विभाग में खलबली मची हुई है। कप्तानगंज-हाटा-गौरीबाजार-रुद्रपुर मार्ग के चौड़ीकरण तथा हाटा-गौरीबाजार-रुद्रपुर मार्ग के सुदृढीकरण के लिए हाल ही में छह करोड़ का प्रस्ताव बनाकर कर्मचारियों ने शासन से बजट भी मंगा लिया, जबकि यह सड़क पहले ही बन चुकी थी।

इसका खुलासा होने के बाद एक माह पहले विभाग ने शासन को बजट वापस कर दिया। मंडलीय अधीक्षण अभियंता गोरखपुर ने जांच कराई। जांच में जेई, एई व अधिशासी अभियंता दोषी पाए गए थे। अभी यह मामला चल ही रहा था कि लोक निर्माण विभाग देवरिया कार्यालय में तैनात प्रधान सहायक रविन्दर गिरि का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस प्रकरण को लेकर वायरल हो गया। जिसमें प्रधान सहायक ने शासन में अच्छी पकड़ रखने व अन्य अधिकारियों को ठीक करने की बात कहते हुए नजर आया। इस मामले में स्पष्टीकरण लेने के बाद अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग ने बुधवार की देर शाम प्रधान सहायक रविन्दर गिरि को भी निलंबित कर दिया। इस मामले में 10 मई को जेई रामगणेश पासवान और 13 मई की रात एई सुधीर कुमार को निलंबित कर दिया गया था। इसके अलावा अधिशासी अभियंता अनिल कुमार जाटव के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई चल रही है। लोक निर्माण विभाग में लगातार हो रही कार्रवाई के बाद खलबली मच गई है। लोक निर्माण विभाग, देवरिया के अधीक्षण अभियंता जयनूराम ने कहा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद संबंधित प्रधान सहायक से जवाब मांगा गया था। प्रधान सहायक को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही लोक निर्माण विभाग के दूसरे कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।