Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Death of both parents before daughter s marriage chaos in the happy house

बेटी की शादी से पहले माता-पिता दोनों की मौत, हंसी-खुशी वाले घर में मचा कोहराम

यूपी के मिर्जापुर में बेटी की शादी से पहले माता-पिता दोनों की हादसे में मौत हो गई है। बाइक से जा रहे माता-पिता को मैजिक वाहन ने टक्कर मार दिया। पिता की जिला अस्पताल और मां की वाराणसी ले जाते समय जान चली गई।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, राजगढ़ (मिर्जापुर)Tue, 4 March 2025 02:44 PM
share Share
Follow Us on
बेटी की शादी से पहले माता-पिता दोनों की मौत, हंसी-खुशी वाले घर में मचा कोहराम

यूपी के मिर्जापुर में शादी वाले घर में मातम पसर गया है। बेटी की शादी से पहले हादसे में माता-पिता दोनों की मौत हो गई है। हादसा राजगढ़ थाना क्षेत्र के इमिलिया 84 गांव के पास टाटा मैजिक वाहन के धक्के से बाइक सवार माता-पिता की टक्कर से हुआ। गंभीर हालत में दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ से जिला अस्पताल सोनभद्र रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान पिता की मौत हो गई। ट्रामा सेंटर वाराणसी ले जाते समय मां की भी सांसे टूट गईं। इसकी जानकारी मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। बेटी की 12 मई को बारात आने वाली है।

राजगढ़ थाना क्षेत्र के धनावल के संजय सिंह ने बताया कि गरेरी गांव निवासी 45 वर्षीय सूर्यपाल अपनी पत्नी 42 वर्षीय नन्हकी को बाइक से लेकर सोमवार को लूसा गांव गए थे। वहां से वापस अपने घर गरेरी जाते समय इमलिया 84 गांव के पास मिर्जापुर सोनभद्र मार्ग पर पीछे से तेज रफ्तार टाटा मैजिक वाहन ने बाइक सवार पति-पत्नी को पीछे से धक्का मार दिया। हादसे में दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने एंबुलेंस से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया।

ये भी पढ़ें:मना करने के बाद भी भाषण पर अड़े रहे नेता प्रतिपक्ष, स्थगित हुई विप की कार्यवाही

वहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल सोनभद्र रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल सोनभद्र में इलाज के दौरान सूर्यपाल की मौत हो गई। पत्नी नन्हकी की हालत गंभीर देख ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया। वाराणसी पहुंचने से पहले ही रास्ते में नन्हकी की भी सांसें टूट गईं।

सूर्यपाल को पांच बेटे और इकलौती बेटी है। बेटी की 12 मई को शादी तय है। घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं। शादी से संबंधित बातचीत करने के बाद पति-पत्नी बाइक से लूसा गांव गए हुए थे। जहां से वापस अपने घर जा रहे थे। तभी मिलिया 84 गांव के पास सड़क हादसे में दोनों के साथ हादसा हो गया। पुलिस ने टाटा मैजिक वाहन को कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है। इस संबंध में राजगढ़ थाना अध्यक्ष महेंद्र पटेल ने बताया कि सड़क दुर्घटना में मृत पति-पत्नी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें