4 youths riding on the same bike met with an accident 3 died tragically 1 in critical condition एक ही बाइक पर सवार हो बारात से लौट रहे 4 युवकों का एक्सीडेंट, 3 की दर्दनाक मौत; चौथे की हालत गंभीर, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP News4 youths riding on the same bike met with an accident 3 died tragically 1 in critical condition

एक ही बाइक पर सवार हो बारात से लौट रहे 4 युवकों का एक्सीडेंट, 3 की दर्दनाक मौत; चौथे की हालत गंभीर

हादसा शाहजहांपुर के खुटार बंडा रोड पर सौफरी गांव के पास नगरा मोड़ पर हुआ। मारे गए युवक शनिवार की रात साढ़े 12 बजे बंडा क्षेत्र के गांव किशनपुर पड़री से बारात में शामिल होकर बाइक से वापस लखीमपुर खीरी जा रहे थे। 4 युवक एक ही बाइक पर सवार थे।

Ajay Singh संवाददाता, शाहजहांपुरSun, 18 May 2025 12:45 PM
share Share
Follow Us on
एक ही बाइक पर सवार हो बारात से लौट रहे 4 युवकों का एक्सीडेंट, 3 की दर्दनाक मौत; चौथे की हालत गंभीर

यूपी के शाहजहांपुर में एक ही बाइक पर सवार होकर बारात से लौट रहे चार युवकों का एक्सीडेंट हो गया। हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। ये युवक एक शादी समारोह से घर वापस लौट रहे थे। मरने वाले सभी युवक लखीमपुर खीरी के थाना मोहम्मदी के बिलहरा गांव के रहने वाले थे। हादसा शाहजहांपुर के खुटार बंडा रोड पर सौफरी गांव के पास नगरा मोड़ पर हुआ। मारे गए युवक शनिवार की रात साढ़े 12 बजे बंडा क्षेत्र के गांव किशनपुर पड़री से बारात में शामिल होकर बाइक से वापस लखीमपुर खीरी जा रहे थे। चार युवक एक ही बाइक पर सवार थे। अज्ञात वाहन से बाइक की टक्कर के बाद आकाश (उम्र 20 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य दो युवकों की मौत अस्पताल में हुई। हादसे में घायल चौथे युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार लखीमपुर खीरी के थाना मोहम्मदी के गांव बिलहरा के रहने वाले महेश सक्सेना की रिश्तेदारी खुटार क्षेत्र के गांव राठ निवासी राजपाल से है। शनिवार को राजपाल के परिवार के लालाराम के पुत्र अमित की बारात बंडा क्षेत्र के गांव किशनपुर पड़री गई थी। बारात में महेश सक्सेना का बेटा आकाश और उसके परिवार के ही अंकित, शिवम और राजीव बाइक से गए थे।

ये भी पढ़ें:6 महीने रेप के बाद लड़की प्रेग्नेंट हुई तो मेडिकल स्टोर से खिला दी दवाई, गंभीर

वापस आते समय रात करीब 12.30 बजे खुटार बंडा रोड पर सौफरी गांव के पास नगरा मोड़ पर उनकी बाइक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को 108 एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचाया।

ये भी पढ़ें:अपने ही मां-बाप ने किया सौदा, 12 साल की दुल्हन ने कर दी बगावत; दूल्हा हिरासत में

जहां डॉक्टरों ने आकाश (उम्र 20 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया। अंकित (उम्र 21 वर्ष), शिवम (उम्र 28 वर्ष) और राजीव (उम्र 18 वर्ष) की हालत गंभीर होने पर लखीमपुर खीरी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। बाद में दो अन्य युवकों राजीव और शिवम की भी मौत हो गई। सूचना पर सभी युवकों के परिवारीजन भी अस्पताल पहुंच गए। तीन युवकों की मौत से उनके परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भी मातम पसरा है। पुलिस ने शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।