विद्यालय में सफाई करने नही पहुंचते सफाईकर्मी
Azamgarh News - बिलरियागंज,हिन्दुस्तान संवाद। नगर पालिका परिषद बिलरियागंज के वार्ड आठ में स्थित प्राथमिक विद्यालय

बिलरियागंज,हिन्दुस्तान संवाद। नगर पालिका परिषद बिलरियागंज के वार्ड आठ में स्थित प्राथमिक विद्यालय बसीरपुर मे साफ सफाई न होने से गंदगी फैसली हुई है। जिससे शिक्षको व बच्चों को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है। इसे लेकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने नगर पालिका प्रशासन को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया गया,इसके बावजूद पालिका प्रशासन चुप्पी साधे हुए है। प्राथमिक विद्यालय बसीरपुर के कई माह से नगर पालिका प्रशासन की तरफ से कोई सफाईकर्मी विद्यालय की साफ सफाई करने नही पहुंच रहा है। जिससे विद्यालय में साफ सफाई न होने से िविद्यालय में गंदगी फैली हुई है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने इसकी शिकायत नगर पालिका प्रशासन को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया था।
लेकिन आज तक विद्यालय में साफ-सफाई के लिए सफाईकर्मी नही पहुंचा। जिससे बच्चे व शिक्षक गंदगी के बीच पढ़ाई लिखाई कर रहे है। प्रधानाध्यापक अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जब विद्यालय ग्राम पंचायत क्षेत्र में था,तो विद्यालय की नियमित साफ-सफाई होती रहती थी। सफाई को लेकर कोई दिक्कत नहीं होती थी। विद्यालय जब से नगर पालिका क्षेत्र में आया है तब से विद्यायल की साफ-सफाई की समस्या उत्पन्न हो गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।