विंध्याचल के अरंगी-सरपती गांव अनियंत्रित जेसीबी ने मासूम को रौंदा, मौत
Mirzapur News - जिगना,हिन्दुस्तान संवाद। विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के अष्टभुजा चौकी अंतर्गत अरंगी-सरपती गांव में मेनरोड से
जिगना,हिन्दुस्तान संवाद। विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के अष्टभुजा चौकी अंतर्गत अरंगी-सरपती गांव में मेनरोड से महुआरी मार्ग के बगल रविवार की सुबह साढ़े सात बजे अनियंत्रित जेसीबी की चपेट में आने से दो वर्षीया अबोध बच्ची की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव निवासी रिंकू सोनकर पुत्र रामदास की दो वर्षीया बच्ची परी सुबह दरवाजे पर खिलौने से खेल रही थी। तभी महुआरी गांव की ओर से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित जेसीबी बच्ची को रौंदती हुई आगे निकल गई। ग्रामीणों ने दौड़कार जेसीबी घेरे में ले लिया। इस दौरान बस्ती का ही एक मनबढ़ जेसीबी चालक को बाइक पर बैठाकर भाग निकला।
परिवार वालों ने आनन-फानन में बच्ची को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। बच्ची की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। चौकी प्रभारी मोती सिंह ने बताया कि जेसीबी कब्जे में लेकर बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। नन्ही परी की दर्दनाक मौत को लेकर सोनकर बस्ती का माहौल गमगीन हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।