Tribute to Aditya Halder Community Leader and Philanthropist Passes Away at 58 बेलटांड़ दुर्गा पूजा समिति के संस्थापक सदस्य आदित्य के आकस्मिक निधन पर शोकसभा, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsTribute to Aditya Halder Community Leader and Philanthropist Passes Away at 58

बेलटांड़ दुर्गा पूजा समिति के संस्थापक सदस्य आदित्य के आकस्मिक निधन पर शोकसभा

पटमदा: श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के संस्थापक सदस्य स्व आदित्य हालदार का 58 वर्ष की आयु में निधन हुआ। उनके सम्मान में शोक सभा आयोजित की गई। आदित्य हालदार एक समाजसेवी और तृणमूल कांग्रेस के...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 18 May 2025 12:49 PM
share Share
Follow Us on
बेलटांड़ दुर्गा पूजा समिति के संस्थापक सदस्य आदित्य के आकस्मिक निधन पर शोकसभा

पटमदा: श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति लावा (बेलटांड़) के संस्थापक सदस्य रहे स्व आदित्य हालदार का बीते मंगलवार को 58 वर्ष की उम्र में आकस्मिक निधन होने पर रविवार को एक शोक सभा का आयोजन किया गया। झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ भवन बेलटांड़ में ईशान चंद्र गोप की अध्यक्षता में आयोजित सभा के दौरान उपस्थित सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर उनकी दिवंगत आत्मा की शांति हेतु भगवान से प्रार्थना की। सभा में मुख्य रूप से समिति के अध्यक्ष ईशान चंद्र गोप, महासचिव विजय कुमार मंडल, कोषाध्यक्ष जगदीश प्रसाद मंडल, शिशुपाल सिंह सरदार, शिशुलाल महतो, उज्ज्वल कांति दास, हेमचंद्र सिंह, छुटुलाल महतो, जयदेव माझी, कल्याण कुमार गोराई के अलावा प्रो. पंचानन दास, शिक्षक अरविंद कुईला, कृष्णचंद्र दास मौजूद थे।

मौके पर जगदीश प्रसाद मंडल ने कहा कि आदित्य हालदार न सिर्फ पूजा कमेटी के सक्रिय सदस्य थे बल्कि उनकी पहचान क्षेत्र में एक समाजसेवी के रूप में भी थी। वह तृणमूल कांग्रेस पार्टी में बतौर प्रखंड अध्यक्ष व जिला महासचिव के पद पर रहते क्षेत्र के लोगों को जब भी पश्चिम बंगाल में किसी तरह की जरूरत पड़ी तो उन्होंने निस्वार्थ भाव से मदद की। इसके अलावा उन्होंने खुद एक डायलिसिस का मरीज होकर भी अन्य मरीजों को आयुष्मान आरोग्य योजना की सुविधा दिलाने एवं अत्यंत गरीब से जुड़े मरीजों को अस्पताल आने-जाने का किराया एवं भोजन तक के लिए पैसा देकर मदद की। ईशान चंद्र गोप ने कहा कि हालदार बाबू के असामयिक निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है। वह अन्याय के खिलाफ हमेशा आवाज उठाते थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।