यातायात पुलिस ने 145 वाहनों का किया चालान
Chandauli News - पीडीडीयू नगर में यातायात पुलिस ने शनिवार को अभियान चलाकर 145 वाहनों का चालान किया। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में कई नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों को पकड़ा गया। इनमें बिना हेलमेट,...

पीडीडीयू नगर, संवाददाता। जिले में बीते शनिवार को यातायात पुलिस ने अभियान चलाकर 145 वाहनों का चालान किया। इसमें विपरीत दिशा में वाहन चलाना, बिना हेलमेट बाइक सवार आदि शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी यातायात,कृष्णमुरारी शर्मा के अगुवाई में पुलिस ने जिले में जगह-जगह अभियान चलाया। अभियान के तहत बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाले-96, गलत दिशा में वाहन चलाने वाले-01 और तीन सवारी वाले-04 वाहनों सहित कुल 145 वाहनों का अन्य धाराओं जैसे-यातायात नियमों का पालन ना करना, बिना ड्राइविंग लाईसेन्स के वाहन चलाना इन धाराओ में चालान किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।