Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Cold wave UP all schools up to class 8 closed in Prayagraj till 8 January

यूपी में सर्दी का सितम, इस जिले में आठ जनवरी तक आठवीं तक के सभी स्कूल बंद, डीएम ने की घोषणा

  • नया साल शुरू होते ही यूपी में सर्दी सितम ढहाने लगी है। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के चलते प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर चल रही है। सर्दी को देखते हुए कई जिलों में डीएम ने छुट्टी की घोषणा कर दी है।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 5 Jan 2025 08:11 PM
share Share
Follow Us on

UP School closed: नया साल शुरू होते ही यूपी में सर्दी सितम ढहाने लगी है। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के चलते प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर चल रही है। सर्दी को देखते हुए कई जिलों में डीएम ने छुट्टी की घोषणा कर दी है। रविवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर कक्षा एक से आठ तक संचालित सभी सीबीएसई, सीआईएससीई एवं अन्य बोर्ड के अंग्रेजी और हिन्दी माध्यम के विद्यालयों को सात और आठ जनवरी को बंद कर दिया गया है। छह जनवरी को गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर पूर्व से अवकाश घोषित है। इसलिए अब नौ जनवरी से स्कूल खुलेंगे। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने सभी स्कूलों से उक्त आदेश का कठोरता से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

वहीं गाजियाबाद में सर्दी को देखते हुए जिले के आठवीं तक के सभी स्कूलों की छुट्टियां छह दिन और बढ़ाकर 11 जनवरी तक कर दी गई हैं। जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा ने सभी स्कूलों को आदेश जारी कर दिए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि सभी सरकारी एवं गैर सरकारी सभी बोर्ड के आठवीं तक के सभी स्कूल अब 11 जनवरी तक बंद रहेंगे। जबकि कक्षा नौवीं से 12वीं तक की कक्षाएं सुबह नौ बजे से पहले शुरू नहीं होंगी। यदि कोई भी स्कूल निर्देशों की अवहेलना करता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि इससे पहले 30 दिसंबर को आदेश जारी कर आठवीं तक के स्कूलों में पांच जनवरी तक छुट्टियां घोषित की गई थीं।

ये भी पढ़ें:Prayagraj Weather: मौसम में बदलाव नहीं, ठिठुरन भरी सर्दी सताएगी, ऑरेंज अलर्ट

वाराणसी प्रदेश का तीसरा सबसे सर्द शहर

पहाड़ों पर बर्फबारी के चलते प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप है। मौसम विभाग के अनुसार वाराणसी प्रदेश का तीसरा सबसे सर्द शहर दर्ज किया गया है। जबकि इटावा यूपी का सबसे सर्द जिला रहा। यहां तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस रहा। रविवार को वाराणसी का तापमान 14.4 और रात में 6.5 डिग्री दर्ज किया गया। सर्दी के मामले में फुर्सतगंज दूसरे स्थान पर रहा। यहां 5.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है। मौसम विभाग ने वाराणसी में आठ जनवरी को घने कोहरे का भी अलर्ट जारी किया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें