BJP नहीं चेती तो भुगतेगी, अब योगी के मंत्री संजय निषाद भड़के, आशीष पटेल का भी किया समर्थन
यूपी में भाजपा का अपने सहयोगी दलों के साथ रिश्ता लगता है ठीक नहीं चल रहा है। योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री और सहयोगी पार्टी अपना दल एस के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल अपनी ही सरकार को लगातार चुनौती दे रहे हैं। अब मंत्री संजय निषाद भी भाजपा पर भड़क उठे हैं।
यूपी में भाजपा का अपने सहयोगी दलों के साथ रिश्ता लगता है ठीक नहीं चल रहा है। योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री और सहयोगी पार्टी अपना दल एस के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल अपनी ही सरकार को लगातार चुनौती दे रहे हैं। अपने ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर सूचना विभाग और यूपी पुलिस की विंग एसटीएफ पर हमले कर रहे हैं। इस बीच एक और सहयोगी दल निषाद पार्टी के प्रमुख और कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने आशीष पटेल का समर्थन कर दिया है। संजय निषाद ने शुक्रवार को यहां तक कह दिया कि बीजेपी नहीं चेती तो भुगतेगी।
आशीष पटेल का समर्थन करते हुए संजय निषाद ने कहा कि कुछ अधिकारी छवि खराब करने के लिए मंत्री को परेशान कर रहे हैं। भाजपा न हमें सीट दे रही है और न ही सिंबल। यही कारण रहा कि उसे लोकसभा चुनाव में हार मिली। उन्होंने कहा कि भाजपा नहीं चेती तो 2027 के चुनाव में खामियाजा भुगतना होगा। वह शुक्रवार को आजमगढ़ में कोटवां सर्किट हाउस में मीडिया से बात कर रहे थे।
मत्स्य विभाग के कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद ने कहा कि संत कबीरनगर जनपद में प्रवीण निषाद की हार में भी भाजपाइयों का हाथ रहा है। दावा किया कि निषाद पार्टी जिसके साथ रहती है, मजबूती के साथ खड़ी रहती है। जब समाजवादी पार्टी ने दरवाजा बंद कर दिया तब हम भाजपा के साथ आए, लेकिन भाजपा में सब कुछ सही नहीं चल रहा है। डॉ. संजय पार्टी के तत्वावधान में निकाली गई 'संवैधानिक अधिकार रथयात्रा' में शामिल होने के लिए यहां आए थे।
मत्स्य विभाग के कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद ने कहा कि संत कबीरनगर जनपद में प्रवीण निषाद की हार में भी भाजपाइयों का हाथ रहा है। दावा किया कि निषाद पार्टी जिसके साथ रहती है, मजबूती के साथ खड़ी रहती है। जब समाजवादी पार्टी ने दरवाजा बंद कर दिया तब हम भाजपा के साथ आए, लेकिन भाजपा में सब कुछ सही नहीं चल रहा है। डॉ. संजय पार्टी के तत्वावधान में निकाली गई 'संवैधानिक अधिकार रथयात्रा' में शामिल होने के लिए यहां आए थे।|#+|
हालांकि उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की। कहा कि मुख्यमंत्रीजी अच्छे हैं। हमारे मार्गदर्शक हैं, लेकिन कुछ अधिकारी ऐसे हैं जो लगातार ऐसा काम कर रहे हैं जिससे वोटर नाराज हो जाएं, जनता नाराज हो जाए। ये अधिकारी सरकार की छवि खराब कर रहे हैं और विपक्ष को लाभ पहुंचाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कुछ ऐसे राजनीतिक दल हैं तो जातीय और धार्मिक संघर्ष कराके ही जिंदा रह सकते हैं।