Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Anupriya Patel came to save Ashish from Pallavi s siege said will give a befitting reply to the conspiracy

आशीष को पल्लवी की घेराबंदी से बचाने अनुप्रिया पटेल उतरीं, बोलीं- साजिश का मुंहतोड़ जवाब देंगे

योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री पति आशीष पटेल पर बहन पल्लवी पटेल की घेरेबंदी को तोड़ने के लिए खुद मोदी सरकार में मंत्री अनुप्रिया पटेल भी उतर गई हैं। कहा कि किसी कार्यकर्ता के साथ साजिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साजिश करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानThu, 2 Jan 2025 04:03 PM
share Share
Follow Us on

योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री पति आशीष पटेल पर बहन पल्लवी पटेल की घेरेबंदी को तोड़ने के लिए खुद मोदी सरकार में मंत्री अनुप्रिया पटेल भी उतर गई हैं। अनुप्रिया ने गुरुवार को लखनऊ में अपनी पार्टी अपना दल एस की विशेष बैठक बुलाई और कहा कि किसी कार्यकर्ता के साथ साजिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साजिश करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने कहा कि वह षडयंत्रों से घबराने वाली नहीं हैं। साजिशों का जवाब संगठन की ताकत से दिया जाएगा।

बहन और सपा विधायक पल्लवी पटेल द्वारा आशीष पटेल पर लगाए जा रहे भ्रष्टाचार के आरोपों पर अनुप्रिया ने कहा कि उनकी पार्टी डरने वाली नहीं है। इस साजिश के पीछे किसका हाथ है, सभी कार्यकर्ता जानते हैं। आशीष पटेल के मंच से पल्लवी और एसटीएफ के खिलाफ संबोधन का जिक्र करते हुए अनुप्रिया ने कहा कि हमारे मंत्री ने अभी आपसे बात की। उनके मन में पीड़ा थी इसलिए उन्होंने आपसे कुछ कहा और बहुत सारी अपने मन की पीड़ा को साझा भी किया। पार्टी की अध्यक्ष होने के नाते सभी भाइयों बहनों और समर्थकों से जो दूर-दराज से आए हैं सिर्फ इतना ही कहना चाहती हूं कि अपना दल बहुत लंबे संघर्षों से जूझता हुआ यहां तक पहुंचा है।

ये भी पढ़ें:मेरे सीने पर गोली मारे STF, राज्यपाल से मिलीं पल्लवी तो और आक्रामक हुए आशीष पटेल
ये भी पढ़ें:आशीष पटेल के विभाग में भ्रष्टाचार, सपा विधायक पल्लवी ने राज्यपाल से की बड़ी मांग

उन्होंने कहा कि अपना दल के खिलाफ जो भी षड्यंत्र चल रहा है वह किसके इशारे पर चल रहा है कहां से चल रहा है कैसे चल रहा है अपना दल का एक-एक शुभचिंतक और समर्थक जानता है। जो भी षड्यंत्र करने वाली ताकत है वह कान खोल कर सुन ले कि अगर उन्हें गलतफहमी है कि इन षडयंत्रों से डर कर अपना डालना सामाजिक न्याय के विषय को उठाना छोड़ देगा तो ऐसा होने वाला नहीं है।

अनुप्रिया ने कहा कि जब हमारी पार्टी के खिलाफ षड्यंत्र होते हैं तो एक बात साफ हो जाती है कि जब भी अपना दल पिछड़ों और दलितों के हाकमरी पर सवाल खड़ा करता है तो कहीं ना कहीं किसी न किसी के पेट में दर्द तो जरूर होता है। कहा कि अपना दल ना किसी से डरने वाला है से डरने वाला है और ना ही अपने विचारों से सामाजिक न्याय की लड़ाई को और भी मजबूती से लड़ने से काम करेंगे पूरी ताकत से लड़ेंगे।

ये भी पढ़ें:आशीष के खिलाफ पल्लवी के बाद अमिताभ ठाकुर ने खोला मोर्चा, लोकायुक्त में की शिकायत
ये भी पढ़ें:पल्लवी कहीं से ऑपरेट हो रहीं, कॉल रिकॉर्ड से खुलासा हो जाएगा,आशीष पटेल का पलटवार
ये भी पढ़ें:अशीष पटेल पर योगी के जवाब के लिए पल्लवी अड़ीं, सर्दी में खुले आसमान के नीचे धरना

अनुप्रिया के साथ मौजूद आशीष पटेल ने तो यह भी कह दिया कि धरना मास्टर पल्लवी किसी भी तरह बीजेपी ज्वाइन करना चाहती हैं। बीजेपी में जाने के लिए ही वह रास्ता बना रही हैं। मेरी छवि को धूमिल कर और झूठे आरोप लगाकर सत्ता के करीब पहुंचने का जो चैनल उन्होंने अपनाया है वह गलत है। अगर वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना नेता मान लें और पार्टी ज्वाइन कर ले तो उनका स्वागत है। उन्होंने सपा का नाम लिए बिना कहा कि एक पार्टी उनसे धोखा खा चुकी है। पल्लवी जिस थाली में खाती हैं उसमें छेद नहीं ड्रिल कर देती हैं। हम डरेंगे नहीं।

पल्लवी पटेल ने आरोप लगाया है कि आशीष पटेल के विभाग प्राविधिक शिक्षा में विभागाध्यक्ष के पदों पर लेक्चरर से 25-25 लाख लेकर प्रमोशन किया गया है। जबकि विभागाध्यक्ष पद पर सीधी भर्ती होती है। इसमें आरक्षण के मानकों की भी अनदेखी भी की गई।

आशीष पटेल ने इसका जवाब देते हुए कहा कि प्रमोशन के लिए डीपीसी प्रमुख सचिव के अध्यक्षता में बनी कमेटी ने की है। अगर डीपीसी गलत है तो सूचना विभाग इसे रद करे। सरकार इसकी सीबीआई जांच करा ले। अगर डीपीसी सही है तो आरोप लगाना बंद होना चाहिए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें