VIDEO: रेड लाइट जंप कर पहले कार वाले को टक्कर मारी, फिर गुर्गों के साथ धुना, BJP नेता पर आरोप
आगरा में बीजेपी नेता की गाड़ी ने रेड लाइट जंपकर बीच चौराहे पर एक कार में टक्कर मार दी। विरोध जताने पर भाजपा नेता के साथ चल रहे गुर्गों ने कार चालक की ही धुनाई कर दी।

आगरा में बीजेपी नेता की गाड़ी ने रेड लाइट जंपकर बीच चौराहे पर एक कार में टक्कर मार दी। विरोध जताने पर भाजपा नेता के साथ चल रहे गुर्गों ने कार चालक की ही धुनाई कर दी। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। मारपीट करने वाले भाजपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता की गाड़ी के साथ दो अन्य गाड़ियों में चल रहे थे। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। घटना के वीडियो वायरल हो रहे हैं। इस संबंध में 17 अप्रैल को ही तहरीर दी गई थी। पुलिस ने कोई मुकदमा नहीं लिखा है। पीड़ित का कहना है कि भाजपा महानगर अध्यक्ष ने उसे बचाने का प्रयास भी किया था। वह उन्हें पहचानता है।
घटना फतेहाबाद रोड पर टीडीआई चौराहे की है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि एक काले रंग की कार सड़क से घूम कर दूसरी सड़क पर आ रही है। इसी दौरान एक सफेद रंग की कार उसे टक्कर मार देती है। इसी दौरान एक और सफेद रंग की कार भाजपा नेता की गाड़ी के पास आकर रुकती है। दोनों गाड़ियों से कई लोग निकलते हैं और काली कार के चालक विवाद होने लगता है। इसी दौरान दोनों कारों से निकले लोग काली कार के चालक की पिटाई शुरू कर देते हैं।
ताजनगरी निवासी बृज किशोर उर्फ संजय ने बताया कि घटना शाम करीब 4:40 बजे हुई। वह अपनी गाड़ी से जेपी होटल की तरफ से आ रहे थे। टीडीआई मॉल कट से टर्न लिया। मुगल होटल की तरफ से भाजपा का झंडा लगी गाड़ी आ रही थी। उनकी गाड़ी में जबरदस्त टक्कर मारी। गाड़ी साइड से क्षतिग्रस्त हो गई। वह गाड़ी से बाहर निकले। देखा टक्कर जिस इनोवा ने मारी थी उस पर भाजपा का झंडा लगा था। उस गाड़ी में भाजपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता सवार थे। उनकी गाड़ी के साथ एक फार्च्यूनर और बोलरो और चल रही थीं। उसमें कई युवक सवार थे। उन्होंने बाहर आते ही उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। उनकी गाड़ी की चाबी छीन ली। मारपीट के बाद आरोपित जेपी होटल की तरफ चले गए। घटना के बाद वह बसई चौकी पर पहुंचे। घटना की तहरीर दी थी। पुलिस ने अभी तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया है। सोमवार को घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए।
गाड़ी में सवार था गनर
भाजपा नेता को गनर मिला हुआ है। टक्कर के समय वह इनोवा में सवार था। टक्कर होने के बाद बाहर निकला। उसकी मौजूदगी में मारपीट हुई। गनर पुलिस कर्मी है। उसने पुलिस को सूचना देना तक उचित नहीं समझा। मारपीट होती रही वह तमाशा देखता रहा। एसीपी ताजगंज सैयद अरीब अहमद का कहना है कि अभी तक कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर मिलने पर जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।