सीएचसी करारी को मिली जन औषधि केंद्र की सौगात
Kausambi News - शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करारी में सीएमओ डॉ. संजय कुमार ने प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का उद्घाटन किया। इस नए केंद्र से मरीजों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाएं उपलब्ध होंगी। यह चौथा केंद्र...

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करारी को शनिवार को सीएमओ डॉ. संजय कुमार ने प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की सौगात दिया। परिसर में नए केंद्र्र का शुभारंभ करते हुए उन्होने दीप जलाने के बाद फीता काटकर किया। जन औषधि केंद्र का उद्घाटन करते वकत सीएमओ ने मौजूद मरीजों व उनके तीमारदारों से कहा कि अब उन्हें सस्ते दामों में अच्छी दवाएं अस्पताल परिसर में आसानी से मिल सकेंगी। उन्होंने इलाकाई लोगों को जन औषधि केंद्र के रूप में इसे बड़ी सुविधा बताया। उन्होंने कहा कि यह चौथा प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र है। अगले कुछ दिनों में जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में पांच और केंद्र शुरू किए जाएंगे।
इससे आम जनता को महंगी दवाओं से राहत मिलेगी और इलाज का खर्च कम होगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के तहत लोगों को गुणवत्तापूर्ण दवाएं बाजार कीमत से काफी कम दाम में उपलब्ध कराई जाती हैं। जिससे ग्रामीण और गरीब तबके के मरीजों को काफी राहत मिलेगी। इस अवसर पर सीएचसी अधीक्षक डॉ. मोहम्मद आदिल, संचालक डॉ. कृष्ण कुमार समेत स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम मौजूद रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।