Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बस्तीEx BDC was murdered in Basti shot dead by 8th and 11th students

आठवीं और ग्यारहवीं के छात्रों ने छलनी किया था पूर्व बीडीसी को

बस्ती के परसरामपुर बाजार में तीन दिसंबर को पूर्व बीडीसी शिवपाल सिंह को गोलियों से छलनी करने वाले दोनों शूटर आठवीं और ग्यारहवीं के दो छात्र निकले। एएसपी पंकज कुमार ने शनिवार को पुलिस कार्यालय में...

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान टीम , बस्‍ती Sun, 8 Dec 2019 10:48 AM
share Share
Follow Us on

बस्ती के परसरामपुर बाजार में तीन दिसंबर को पूर्व बीडीसी शिवपाल सिंह को गोलियों से छलनी करने वाले दोनों शूटर आठवीं और ग्यारहवीं के दो छात्र निकले। एएसपी पंकज कुमार ने शनिवार को पुलिस कार्यालय में हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि मकान के विवाद को लेकर पड़री बाबू निवासी शिवपाल सिंह को गोली मारने की साजिश जेल में उनके गांव के ही विपक्षी राजेश सिंह, उसके भाई राजन सिंह व बेटे शिवम सिंह उर्फ प्रियांशु सिंह ने रची थी।

शिवपाल की हत्या के लिए राजेश ने अपने सगे भांजे और अपने बेटे शिवम के एक साथी को हथियार बनाया। दोनों नाबालिग थे और उन्हें यह बात अच्छे से समझा दी कि अगर तुम दोनों मर्डर करते हो तो नाबालिग होने का फायदा मिलेगा। 

एएसपी के अनुसार साजिश में पड़री बाबू के प्रधान रामसंवारे और टेढ़ाघाट निवासी शत्रुध्न भी शामिल था। प्रधान ने अपनी बाइक शूटरों को दी थी, जबकि शिवम ने वारदात में प्रयुक्त होने वाले 32 बोर व 9 एमएम के पिस्टल को शत्रुधन की दुकान में छिपा रखा था।

वारदात के दिन तीन दिसंबर को दोनों शूटरों ने शत्रुध्न की दुकान में ही पिस्टल को लोड किया और फिर बाजार में घूम रहे थे। कुछ देर बाद पहुंचे शिवपाल पर ताबड़तोड़ आठ फायर कर मौत की नींद सुला दी। हत्या में प्रयुक्त पिस्टल व बाइक बरामद कर ली गई है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें