स्पोर्ट्स एंड स्पार्क कैंप में बच्चों ने की मस्ती
Bareily News - बरेली के माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल में 'स्पोर्ट्स एंड स्पार्क' ग्रीष्मकालीन शिविर का शुभारंभ हुआ। शिविर में योग, एरोबिक्स और पर्सनैलिटी डेवलपमेंट के माध्यम से बच्चों को सशक्त बनने का मार्गदर्शन...

बरेली। माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल में गुरुवार से ग्रीष्मकालीन शिविर ‘स्पोर्ट्स एंड स्पार्क का शुभारंभ हुआ। इस दौरान योग, एरोबिक्स और पर्सनैलिटी डेवलपमेंट की कक्षाओं में बच्चों को मानसिक व शारीरिक रूप से सशक्त बनने की दिशा में मार्गदर्शन किया गया। आर्ट एंड क्राफ्ट, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, फ्लावर मेकिंग, सलाद मेकिंग तथा कुकिंग विदाउट फायर जैसी गतिविधियों ने बच्चों की रचनात्मकता को निखारने का अवसर प्रदान किया। इसके साथ ही टेबल मैनर्स जैसे व्यवहारिक ज्ञान पर आधारित सत्रों का भी आयोजन किया गया। संगीत एवं नृत्य के रंगारंग सत्रों ने वातावरण को जीवंत बना दिया, जहाँ बच्चों ने उत्साहपूर्वक अपनी प्रतिभा प्रस्तुत की।
खेल गतिविधियों में शतरंज, खो-खो, हैंडबॉल, बास्केटबॉल एवं टेबल टेनिस का आयोजन हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने टीम भावना और खेल कौशल का प्रदर्शन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।