भाकियू ने पंचायत कर एसडीएम को दिया ज्ञापन
Bareily News - मीरगंज, संवाददाता। भाकियू ने किसानों की समस्याओं को लेकर तहसील परिसर में पंचायत की। पंचायत में मनकरी में फसलों को बर्बाद कर रहे छुट्टा गोवंश का मुददा

मीरगंज, संवाददाता। भाकियू ने किसानों की समस्याओं को लेकर तहसील परिसर में पंचायत की। मनकरी में फसलों को बर्बाद कर रहे छुट्टा गोवंश का मुद्दा उठा। किसानों ने छुट्टा पशुओं को पकड़वा कर गोशाला में संरक्षित करने की मांग की। किसानों ने एसडीएम को ज्ञापन दिया। भाकियू की गुरुवार को तहसील परिसर में पंचायत हुई। जिलाध्यक्ष चौधरी सोमवीर सिंह ने कहा मनकरी के जंगल में लंबे समय से छुट्टा गोवंश किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। जिला उपाध्यक्ष हरवीर सिंह ने कहा कुछ अधिकारी एवं कर्मचारी मनमाने ढ़ग से कार्य कर रहे हैं। तहसील अध्यक्ष सुधीर सिंह बालियान ने कहा यूनियन के कार्यकर्ता पुष्पेंद्र शर्मा एवं उनका परिवार घर में नहीं रहते हैं।
रंगदारी का झूठा मुकदमा फतेहगंज पश्चिमी थाने में दर्ज कर लिया। पुलिस फर्जी मुकदमा को एक्सपंज करे। पंचायत में सतेंद्र सिंह, प्रदीप सिंह, हरपाल सिंह एवं श्याम लाल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।