Barabanki Transport Corporation Celebrates 79 Years of Service from Lucknow परिवहन सेवा से अछूते मार्गों पर शीघ्र दौड़ेंगी बसें , Barabanki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsBarabanki Transport Corporation Celebrates 79 Years of Service from Lucknow

परिवहन सेवा से अछूते मार्गों पर शीघ्र दौड़ेंगी बसें

Barabanki News - बाराबंकी। लखनऊ से बाराबंकी के लिए पहली बस सेवा 15 मई 1947 को शुरू हुई थी। गुरुवार को पुराने बस स्टेशन पर परिवहन निगम का स्थापना दिवस मनाया गया। एआरएम जमीला खातून ने बताया कि निगम यात्रियों की समस्याओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीThu, 15 May 2025 05:21 PM
share Share
Follow Us on
परिवहन सेवा से अछूते मार्गों पर शीघ्र दौड़ेंगी बसें

बाराबंकी। लखनऊ से बाराबंकी के लिए पहली बस सेवा शहर के पुराने बस स्टेशन तक 15 मई 1947 में शुरू हुई। तब से आज तक परिवहन सेवा का विस्तार होते होते शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंच गई। पहली बार परिवहन निगम का स्थापना दिवस गुरुवार को उसी पुराने बस स्टेशन पर मनाया गया। एआरएम से लेकर केंद्र प्रभारी, टीआई व व्यवस्थापाक ने निगम की सुविधाओं को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। एआरएम जमीला खातून ने बताया कि परिवहन निगम की प्रथम बस का संचालन 15 मई 1947 को लखनऊ बाराबंकी के मध्य हुआ था। बाराबंकी बस स्टेशन परिवहन निगम की गौरवशाली विरासत है।

ऐतिहासिक वर्षगांठ सेवा का 79 वर्ष का सफर 15 मई 1947 यादों के साथ भविष्य की ओर अग्रसर है। परिवहन निगम बाराबंकी परिवार गुरुवार को पुराने बस स्टेशन पर वर्षगांठ मना रहा है। केंद्र प्रभारी सुशील कुमार शर्मा व टीआई एके अवस्थी ने कहा कि शहर के बीच बस स्टेशन की भूमि पर पूर्व में दो बार भूमाफिया बस स्टेशन हटाने को लेकर अपने मंसूबे स्पष्ट कर चुके हैं। यात्रियों की समस्याओं को देखते हुए निगम लगातार अपने हक के लिए लड़ रहा है। एआरएम जमीला खातून ने कहा कि बस स्टेशन के 79 साल के गौरवशाली इतिहास को विभाग संजो रहा है। कहा कि अब तक को रूट परिवहन सेवा से अछूते हैं जल्द वहां तक बसें दौड़ेंगी और छूटे गांवों को सेवित किया जाएगा। मौजूद अधिकारी व कर्मचारियों ने परिवहन सेवा को और सुदृढ़ करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का आयोजन संविदा चालक परिचालक संघ के अध्यक्ष तनवीर सिद्दीकी द्वारा किया गया। इस मौके पर लाल बहादुर श्रीवास्तव, सर्वेश कुमार, वीरेंद्र कुमार वर्मा, विवेक श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।