स्वास्थ्य: जांच कराने के 24 घंटे बाद मिल रही रिपोर्ट
Bagpat News - - समय से जांच रिपोर्ट न मिलने के कारण मरीज परेशानस्वास्थ्य: जांच कराने के 24 घंटे बाद मिल रही रिपोर्टस्वास्थ्य: जांच कराने के 24 घंटे बाद मिल रही रि

गर्मी बढ़ने के साथ बीमारियां बढ़ रही हैं। गुरुवार को जिला अस्पताल की पैथोलॉजी लैब में खून की जांच कराने के लिए मरीजों की लंबी कतार लगी रही। जांच कराने के बाद मरीजों ने रिपोर्ट लेने के लिए घंटों इंतजार किया, लेकिन रिपोर्ट नहीं मिल सकी। मरीजों का कहना है कि जांच रिपोर्ट 24 घंटे बाद मिल रही है। जिसके चलते मरीजों को बगैर दवा लिए ही वापस लौटना पड़ रहा है। गुरुवार की सुबह से लेकर दोपहर दो बजे तक जिला अस्पताल की पैथोलॉजी लैब में जांच रिपोर्ट लेने वालों की लाइन लगी देखी गई। जांच रिपोर्ट लेने के लिए महिला-पुरुष मरीजों के साथ इधर-उधर बैठकर इंतजार करते देखे गए।
मरीजों के तीमारदार दो बजे भी जल्द रिपोर्ट लेने के लिए लंबी लाइन में लगकर इतजार करने को विवश देखे गए। भीषण गर्मी में जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहे मरीज, तीमारदार पसीने से लथपथ देखे गए। स्वास्थ्य विभाग के रिकार्ड के अनुसार रोजाना 200 से 250 मरीजों की जांच हो रही है, लेकिन मरीजों को समय से जांच रिपोर्ट नहीं मिल रही है। उसे लेने के लिए भी घंटों लाइन में लगना पड़ रहा है। वहीं, जांच रिपोर्ट न मिलने के कारण मरीजों को बगैर दवाइयां लिए ही वापस लौटना पड़ रहा है। वहीं, लैब इंचार्ज केएल भारती का कहना है कि सभी मरीजों को समय से जांच रिपोर्ट मिल रही है। देरी से आने वाले मरीजों को इसलिए अगले दिन आने के लिए बोला जाता है, क्योंकि ब्लड जांच में समय लगता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।