Bageshwar Sarkar Dhirendra Shastri darbar is ready devotees from Punjab Maharashtra have set up camp in the panda बागेश्वर सरकार धीरेंद्र शास्त्री का दरबार तैयार, पंजाब-महाराष्ट्र के श्रद्धालुओं ने पंडाल में जमाया डेरा, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Bageshwar Sarkar Dhirendra Shastri darbar is ready devotees from Punjab Maharashtra have set up camp in the panda

बागेश्वर सरकार धीरेंद्र शास्त्री का दरबार तैयार, पंजाब-महाराष्ट्र के श्रद्धालुओं ने पंडाल में जमाया डेरा

यूपी के मेरठ में आज यानी मंगलवार से बागेश्वर सरकार आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा के लिए दरबार तैयार हो गया है। पंजाब-महाराष्ट्र से आए श्रद्धालुओं ने पंडाल में डेरा डाला दिया है।

Yogesh Yadav मेरठ। संवाददाताTue, 25 March 2025 12:07 AM
share Share
Follow Us on
बागेश्वर सरकार धीरेंद्र शास्त्री का दरबार तैयार, पंजाब-महाराष्ट्र के श्रद्धालुओं ने पंडाल में जमाया डेरा

जागृति विहार एक्सटेंशन में आज से बागेश्वर धाम सरकार आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा का शुभारंभ होगा। कथा स्थल पर आयोजकों द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है। सोमवार को कथा स्थल पर आयोजन समिति पदाधिकारियों ने व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी दी। मुख्य संयोजक नीरज मित्तल ने बताया कि पांच दिवसीय हनुमंत कथा के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मेहंदीपुर बालाजी की तर्ज पर बागेश्वर धाम सरकार का मंच तैयार कराया गया है। मंच पर ही हनुमान जी विराजमान होंगे। कथा स्थल पर सीता राम कक्ष, जामवंत कक्ष और अंगद कक्ष तैयार किया गया है जहां प्रशासनिक और जनप्रतिनिधियों के बैठने की व्यवस्था रहेगी। भव्य पंडाल में करीब डेढ़ लाख श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था की गई है।

भीड़ बढती है तो पंडाल को और बढ़ा दिया जाएगा। 25 मार्च से 29 मार्च तक आचार्य धीरेंद्र शास्त्री हनुमंत कथा करेंगे। आयोजन समिति के सभी सदस्य और पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है। कथा सुनने के लिए सोमवार से श्रद्धालुओं का मेरठ पहुंचना शुरू हो गया। पंजाब, सहारनपुर और मध्य प्रदेश से श्रद्धालुओं ने आकर पंडाल में डेरा डाल दिया है।

ये भी पढ़ें:यूपी के मेरठ में बागेश्वर बाबा की कथा के लिए हुआ भूमि पूजन, इन रास्तों से पहुंचे

संकट आने पर कोई न काई अवतरित होता है

तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे राज्यसभा सांसद डा लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा जब जब हिन्दू और सनातन पर संकट आता है तब तब कोई न कोई अवतरित होता है। सनातन और हिन्दुत्व को लेकर सड़क पर उतरने वाले संत हैं बाबा बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री। उन्होंने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है क्रांतिधारा मेरठ पर शांति, सनातन और हिन्दुत्व की अलख जगाने के लिए बाबा बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री शहर में पधार रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस कथा को सुनने के लिए साक्षात हनुमान जी कथा में मौजूद रहेंगे। जहां हनुमान जी होंगे वहां कोई परेशानी नहीं आएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।