Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Bageshwar baba Dhirendra Shastri UP Meerut Hanumant Katha check route parking Details

यूपी के मेरठ में बागेश्वर बाबा की कथा के लिए हुआ भूमि पूजन, इन रास्तों से पहुंचेंगे कथास्थल

  • यूपी के मेरठ जागृति विहार एक्सटेंशन में 25 मार्च को होने वाली बागेश्वर धाम आचार्य धीरेंद्र शाखी की हनुमंत कथा के लिए गुरुवार को आयोजकों ने कथा स्थल पर भूमि पूजन कराया गया। पंडित संजय त्रिपाठी ने विधि विधान से पूजन कराया। प्रयागराज महाकुंभ से लाए गए गंगाजल का पूजा अर्चना में प्रयोग किया गया।

Srishti Kunj संवाददाता, मेरठFri, 21 March 2025 08:44 AM
share Share
Follow Us on
यूपी के मेरठ में बागेश्वर बाबा की कथा के लिए हुआ भूमि पूजन, इन रास्तों से पहुंचेंगे कथास्थल

यूपी के मेरठ जागृति विहार एक्सटेंशन में 25 मार्च को होने वाली बागेश्वर धाम आचार्य धीरेंद्र शाखी की हनुमंत कथा के लिए गुरुवार को आयोजकों ने कथा स्थल पर भूमि पूजन कराया गया। पंडित संजय त्रिपाठी ने विधि विधान से पूजन कराया। प्रयागराज महाकुंभ से लाए गए गंगाजल का पूजा अर्चना में प्रयोग किया गया। भूमि पूजन में राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, मेयर हरिकांत अहलूवालिया, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल, नीरज मित्तल, गणेश अग्रवाल, आलोक सिसोदिया, राजेश खन्ना, ऋषि त्यागी, राजीव अग्रवाल, सुमित सिंघल, अर्चित सिंघल, विपिन सिंघल, पवन मित्तल, संजीव मित्तल, अरुण अग्रवाल, पूर्व विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल, पूर्व महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन ऋतुराज मौजूद रहे। वहीं छात्र नेता विनीत चपराना भी कथा की तैयारियों को लेकर लगातार हनुमंत कथा आयोजन समिति के साथ जुटे हैं।

यह रहेंगी व्यवस्थाएं

मुख्य आयोजक नीरज मित्तल और सचिव गणेश अग्रवाल ने बताया कि कथा में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कथा स्थल पर चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा। अग्नि सुरक्षा के लिए तीन फायर ट्रक, 15 फायर मार्शल तैनात रहेंगे। पांच पार्किंग बनाई जा रही है।

ये भी पढ़ें:अब लर्निंग डीएल के लिए आरटीओ कार्यालय के नहीं लगाने होंगे चक्कर, फैसले से राहत

कथा के लिए बनेगी जाममुक्त व्यवस्था

जागृति विहार एक्सटेंशन में 25 मार्च से 29 मार्च तक चलने वाली बागेश्वर धाम के प्रमुख आचार्य पंडित धीरेंद्र शाखी की 'श्री हनुमंत कथा' की तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं। व्यवस्था जाम मुक्त बनी रहे इसे लेकर ट्रैफिक विभाग भी सड़क पर उतर आया है। गुरुवार को ट्रैफिक विभाग की टीम ने हापुड़ अड्डा चौराहे से एल ब्लॉक तक निरीक्षण किया। जाम मुक्त व्यवस्था का तानाबाना बुना। कथा दोपहर दो बजे शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगी। ट्रैफिक के लिहाज से यह पीक ऑवर माना जाता है। ऐसे में जाम मुक्त व्यवस्था बनाना चुनौती से कम नहीं। ट्रैफिक पुलिस उन रास्तों को चिह्नित कर रही है जो कथास्थल की प्रमुख सड़कों से जुड़ी हैं। गुरुवार को प्रभारी निरीक्षक ट्रैफिक विनय कुमार शाही ने टीम के साथ हापुड़ रोड का निरीक्षण किया। हापुड़ अड्डा चौराहे से एल ब्लॉक तक जाम के कारणों को चिह्नित किया।

हर रास्ते पर एक पार्किंग

कथास्थल की तरफ प्रमुख पांच रास्ते जाते हैं। इनमें दो रास्ते हापुड़ रोड से, दो रास्ते गढ़ रोड से और एक रास्ता चाणक्यपुरी से निकलता है। हर रास्ते पर पार्किंग तैयार कराई गई है।

यह रास्ते पहुंचाएंगे कथास्थल

- पहला रास्ता: सराय कट वाला रास्ता। (गढ़ रोड)

- दूसरा रास्ता: पीएनबी रोड से कीर्ति पैलेस चौकी होकर। (गढ़ रोड)।

- तीसरा रास्ता: कुटी चौराहा से वाया चाणक्यपुरी होकर (वीआईपी)।

- चौथा रास्ता 44वीं वाहिनी पीएसी के सामने से होकर (हापुड़ रोड)

- पांचवां रास्ता: लोहिया नगर मंडी कट वाला रास्ता। (हापुड़ रोड)

बनाए गए हैं छह पार्किंग स्थल

एसएसपी, डा. विपिन ताडा ने कहा कि कथा में आने वाले लोगों के लिए छह पार्किंग स्थल बनाए हैं। एक पार्किंग वीवीआईपी व वीआईपी के लिए रहेगी। सभी पार्किंग के पास बैरियर रहेंगे। आठ स्थल पर बैरियर लगाकर पुलिस रहेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें