नाली जाम होने से सड़क पर बह रहा गंदा पानी
Azamgarh News - लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के देवगांव बाजार के मेहनाजपुर मार्ग पर नंदापुर

लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के देवगांव बाजार के मेहनाजपुर मार्ग पर नंदापुर गांव में सड़क किनारे बनी नाली कूड़ा करकट से पटी पड़ी है। जिससे लोगों के घरों और दुकानों की जल निकासी नहीं हो पा रही है। नाली का गंदा पानी ओवर फ्लो होकर सड़क पर बह रहा है। इससे स्थानीय लोगों समेत आने जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। जिसे लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है। क्षेत्र के देवगांव बाजार से मेहनाजपुर मार्ग पर नंदापुर गांव में सड़क किनारे बनी नाली की सफाई हुए काफी दिनों से नहीं हो रही है। नाली की सफाई न होने से नाली कूड़ाकट गंदगी से पटी पड़ी है।
कूड़ा करकट से भरी नाली गंदगी से बजबजा रही है। जिससे गर्मी में काफी दुर्गंध भी उठ रही है। वही सड़क से गुजरने वाले राहगीरों को परेशानी उठानी पड़़ रही है। सड़क पर बह रहा गंदा पानी से संक्रामक बीमारी का फैलने का खतरा बना हुआ है। क्षेत्र के अरविंद यादव, बिंदू, रामजग गोविन्द, मुजाहिर ने नाली के सफाई कराये जाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।