Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsPower Outage Crisis in Sohawal 300 Poles and 40 Transformers Damaged

सोहावल में 48 घंटे बाद भी नहीं बहाल हुई विद्युत व्यवस्था

Ayodhya News - सोहावल क्षेत्र में 48 घंटे से अधिक समय से विद्युत व्यवस्था ठप है। आंधी के कारण 300 पोल और 40 ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हुए हैं। कई गांवों में लोग बिना बिजली के परेशान हैं, उनके इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बंद...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याMon, 21 April 2025 12:22 AM
share Share
Follow Us on
सोहावल में 48 घंटे बाद भी नहीं बहाल हुई विद्युत व्यवस्था

सोहावल,संवाददाता। सोहावल क्षेत्र में 48 घंटे बाद भी विद्युत व्यवस्था पूरी तरह बहाल नहीं हो पाई। जबकि विद्युत विभाग के अधिकारी अपने कर्मचारी एवं निजी कर्मियों के साथ युद्ध स्तर पर व्यवस्था सुधार में लगे हैं। फिर भी इतना समय बीत जाने के बाद भी व्यवस्था में सुधार नहीं हो पा रहा है। कई गांव में लोगों के घरों में लगे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण फ्रिज,कूलर,पंखा सब बंद पड़े है। हालत यह है कि लोगों के मोबाइल स्विच ऑफ हो चुके हैं। दो दिन तक लोग पड़ोसियों के यहां लगे इनवर्टर में का सहारा लिया। लेकिन अब इनवर्टर भी जवाब दे दिया है। सोहावल में गुरुवार को आई आंधी ने सबसे अधिक नुकसान विद्युत विभाग का किया है। यहां लगभग तीन सौ से अधिक पोल एवं करीब 40 ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। सर्वाधिक नुकसान गोड़वा फीडर और ड्योढ़ी फीडर में बताया जा रहा है। जबकि सोहावल फीडर में 91 पोल टूटने की जानकारी मिली है। इतनी संख्या में नुकसान हुआ है कि अभी क्षति का पूर्ण रूप से आंकलन नहीं हो पा रहा है। सुचारू रूप से विद्युत व्यवस्था में सुधार लाने को 24 घंटे से अधिक समय और लग सकते हैं। गोड़वा एवं ड्योढ़ी फीडर के के अवर अभियंता ज्ञानचंद ने बताया कि रविवार की देर शाम तक काफी संख्या में गांव में विद्युत व्यवस्था का सुधार कर लिया गया। ड्योढ़ी फीडर से जुड़े ड्योढ़ी बाजार,कुन्दुरखा खुर्द,गंजरिया,देवई,सिहैता लोहानी आदि गांवों में विद्युत व्यवस्था बहाल हो गई। जबकि करेरू गांव में 22 पोल टूटे हैं। यहां एक विद्युत ट्रांसफार्मर से जुड़ी सप्लाई उपभोक्ताओं को मिल जाएगी। जबकि दूसरे को सप्लाई देने में सोमवार के शाम तक का समय लग सकता है। अभी भी कई गांव में पोल के साथ टूटकर ट्रांसफार्मर मार्ग को अवरुद्ध किए हैं। अवर अभियंता गोड़वा ज्ञानचंद ने बताया की युद्ध स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। बड़ी संख्या में विद्युत पोल टूटे हैं व ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हुए हैं। पेड़ों की डालें और पेड़ हटवाने में काफी समय लग रहा है। नए विद्युत पोलों गड़वाकर तारों को खींच कर सप्लाई सोमवार की शाम तक पूर्ण रूप से बहाल कर दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें