दूसरों के घोटालों पर छाती पीटते हैं, अपने पर भी बात करें; स्पीकर से नाराज पल्लवी पटेल ने सीएम को लपेटा
विधानसभा में दूसरे दिन भी बोलने नहीं देने से नाराज पल्लवी पटेल ने स्पीकर के साथ ही सीएम योगी को भी घोटाले को लेकर लपेटा है। कहा कि पिछली सरकार के घोटालों पर तो छाती पीटते हैं लेकिन अपनी सरकार में हुए घोटाले पर बात नहीं करते हैं।
अपना दल कमेरावादी की नेता और सिराथू से विधायक पल्लवी पटेल योगी सरकार के मंत्री आशीष पटेल के विभाग में हुए कथित घोटाले को लेकर विधानसभा में नहीं बोलने देने पर बुरी तरह से आक्रोशित हैं। लगातार दो दिनों तक उनकी विधानसभा के अंदर स्पीकर सतीश महाना के साथ बहस भी हुई। सदन से निकलते ही पल्लवी पटेल ने स्पीकर के साथ ही सीएम योगी को भी घोटाले को लेकर लपेटा। कहा कि पिछली सरकार के घोटालों पर तो छाती पीटते हैं लेकिन अपनी सरकार में हुए घोटाले पर बात नहीं करते हैं। पल्लवी ने स्पीकर महाना पर बड़ा हमला बोला। पल्लवी ने कहा कि स्पीकर भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं।
विधानसभा से बाहर आने पर मीडिया से बात करते हुए पल्लवी ने कहा कि अंधेर नगरी चौपट राजा, यही चल रहा है। पल्लवी ने कहा कि कल जब मुझे नियमों का हवाला देकर बोलने का मौका नहीं दिया गया तो मैंने आंदोलन शुरू कर दिया था। यहीं विधानसभा परिसर में देर रात तक धरना दे रही थी। रात 11 बजे सरकार का प्रतिनिधित्व करते हुए संसदीय कार्यमंत्री जैसा वरिष्ठ नेता और सीनियर अफसर प्रमुख सचिव मेरे पास पहुंचे। मुझसे कहा गया कि आपको अपनी बात कल कहने का मौका मिलेगा। मैंने उनकी बातों का विश्वास किया।
पल्लवी ने कहा कि कल आश्वासन दिया और आज भाजपा और स्पीकर ने अपना चाल, चरित्र और चेहरा दिखा दिया है। बता दिया कि उनका एजेंडा मंदिर-मस्जिद और हिंदू-मुस्लिम है। पल्लवी ने कहा कि मेरा उद्देश्य भ्रष्टाचार पर राजनीति का नहीं है। मेरा मकसद इस सरकार में हुए बड़े घोटाले को सभी के सामने लाना है।
स्पीकर सतीश महाना पर हमला करते हुए पल्लवी ने कहा कि उनकी प्रतिबद्धता प्रदेश की जनता के लिए नहीं केवल बीजेपी के प्रति है। वह बीजेपी के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं। बड़ी चालाकी से भाजपा और स्पीकर ने नियमों का हवाला देकर अपनी सरकार में हुए घोटाले पर लीपापोती कर रहे हैं। कहा कि मैंने संसदीय कार्यमंत्री और विधानसभा के प्रमुख सचिव के आश्वासन के अनुसार ही अपनी बात कहने के लिए अपनी बारी का इंतजार किया लेकिन मुझे लीपापोती करके बैठा दिया गया।
सदन में पिछली सरकार के घोटालों पर सीएम योगी के निशाना साधने पर पल्लवी ने कहा कि दूसरे के घोटाले छाती पीट-पीटकर बता रहे हैं, लेकिन भाजपा की इतनी हिम्मत नहीं हो रही है कि अपनी सरकार में हुए घोटाले पर बात कर सकें।
गौरतलब है कि पल्लवी के निशाने पर पिछले कुछ दिनों से प्राविधिक शिक्षा विभाग के मंत्री आशीष पटेल हैं। पल्लवी ने आशीष पटेल पर पॉलिटेक्निक कॉलेजों में प्रवक्ताओं को 25-25 लाख लेकर एचओडी बनाने का आरोप लगाया है। पल्लवी का कहना है कि मुख्यमंत्री के नाम पर यह धनराशि वसूली गई है। पल्लवी का कहना है कि एचओडी किसी को प्रमोट करके नहीं बनाया जा सकता है। एचओडी की नियुक्ति सीधी भर्ती के जरिए लोक सेवा आयोग से होती है। सीधी भर्ती की जगह प्रमोशन के पद भरने के कारण आरक्षित वर्ग को भी नुकसान पहुंचाया गया है।