Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Amethi incident victims of teacher also got four bighas of land a check of Rs 38 lakh and government facilities

अमेठी कांड के पीड़ितों को चार बीघा जमीन, 38 लाख का चेक और सरकारी सुविधाएं भी मिलीं

अमेठी हत्याकांड के पीड़ित परिवार से रविवार देर शाम जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सचान व ऊंचाहर के विधायक डॉ.मनोज पाण्डेय मिले। पीड़ित परिवार को चार बीघा सात बिस्वा भूमि (1.10 हेक्टेयर), 38 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी गई।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, रायबरेली वरिष्ठ संवाददाताSun, 6 Oct 2024 09:25 PM
share Share
Follow Us on

अमेठी हत्याकांड के पीड़ित परिवार से रविवार देर शाम जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सचान व ऊंचाहर के विधायक डॉ.मनोज पाण्डेय मिले। पीड़ित परिवार को चार बीघा सात बिस्वा भूमि (1.10 हेक्टेयर), 38 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और परिवार के लिए आयुष्मान कार्ड के कागजात सौंपे गए। शनिवार को विधायक मनोज पाण्डेय ने पीड़ित परिवार की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करवाई थी। प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार पीड़ित परिवार के साथ है।

जिले के सुदामापुर गांव के रहने वाले शिक्षक सुनील कुमार, पत्नी और दो बच्चों की अमेठी में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। रविवार की देर शाम जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सचान व ऊंचाहर के विधायक डॉ मनोज पाण्डेय सुदामापुर गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिले। उनके साथ जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह भी रहे। सचान और विधायक ने पीड़ित परिवार को अत्याचार से उत्पीड़ित सहायता राशि 33 लाख एवं मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से पांच लाख रुपये की धनराशि में से पहली किस्त दी। यह पैसा दो किस्तों में मिलता है।

ये भी पढ़ें:अमेठी हत्याकांड के पीड़ित परिवार से CM योगी की मुलाकात, हर संभव मद्द का भरोसा

मंत्री और विधायक ने शिक्षक सुनील कुमार की माता राजवती एवं पिता राम गोपाल को 4 बीघा 7 बिस्वा भूमि आवंटन के कागजात सौंपे। परिजनों को आयुष्मान कार्ड एवं अन्त्योदय कार्ड दिए गए। प्रभारी मंत्री ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। विधायक डॉ. मनोज पाण्डेय ने कहा कि सरकार के मुखिया की कथनी और करनी में कोई भेद नहीं है। सरकार कमजोर, गरीब के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है। इस मौके पर मृतक के पिता राम गोपाल, सुनीता, निशा देवी आदि ने त्वरित कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री और क्षेत्रीय विधायक का आभार व्यक्त किया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें