अमेठी हत्याकांड के पीड़ित परिवार से CM योगी की मुलाकात, हर संभव मद्द का भरोसा
अमेठी हत्याकांड के पीड़ित परिजनों की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात हुई। इस दोरान विधायक ऊंचाहार मनोज पांडेय भी रहे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने हर संभव हर मदद का भरोसा दिलाया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शनिवार को अमेठी हत्याकांड के पीड़ित परिजनों ने भेंट की। इस दौरान विधायक ऊंचाहार मनोज पांडेय की उपस्थिति भी रही। इस दौरान सीएम योगी ने पीड़ित परिजनों से भेंट के दौरान भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि सरकार पूरी संवेदना एवं प्रतिबद्धता के साथ शोक संतप्त परिजनों के साथ है। पीड़ितों को अवश्य न्याय मिलेगा, हर संभव मदद की जाएगी। दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दें कि अमेठी के अहोरवा भवानी इलाके में सरकारी स्कूल के शिक्षक सुनील कुमार, पत्नी पूनम और उनकी दो बेटियों दृष्टि (6) और सुनी (एक वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यह परिवार गदागंज थाना क्षेत्र के सुदामापुर गांव का रहने वाला था। पोस्टमार्टम के बाद चारों शव गांव शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे पहुंच गए थे। मृतक शिक्षक का भाई सोनू मुंबई में परिवार के साथ रहता है। परिवार वालों ने कहा कि उसके आने के बाद ही अंत्येष्टि की जाएगी। शनिवार को शिक्षक का बड़ा भाई सोनू परिवार के साथ गांव पहुंचा तो फिर माहौल गमगीन हो गया। इसके बाद अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू हुई। सुबह गांव में एक साथ चार अर्थी उठी तो चारों तरफ कोहराम मच गया। अंतिम संस्कार गोलाघाट में होगा। परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिवार वालों को लोग संभालते रहे लेकिन वह अपने को रोक नहीं पाए। गांव के लोग भी अंतिम यात्रा में शामिल हुए। पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है उच्च अधिकारी मौके पर डटे हुए हैं।
इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी चंदन वर्मा को पुलिस शुक्रवार को गिरफ्तार कर चुकी है। रात में पिस्टल बारामदगी के लिए ले जाते समय वह भागने लगा। इस दौरान मुठभेड़ में गोली लगने से चंदन वर्मा घायल हो गया है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।