Bike collision injured two brothers riding bike ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो सगे भाई घायल, Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsBike collision injured two brothers riding bike

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो सगे भाई घायल

Aligarh News - गभाना संवाददाता। गभाना। क्षेत्र के हाईवे स्थित पला सल्लू के पास ट्रक ने बाइक...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Thu, 4 March 2021 10:20 PM
share Share
Follow Us on
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो सगे भाई घायल

गभाना संवाददाता।

गभाना। क्षेत्र के हाईवे स्थित पला सल्लू के पास ट्रक ने बाइक सवार दो सगे भाई को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवक घायल हो गए। मौके पर पहुंचे राहगीरों ने घायलों को भांकरी स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां छोटे भाई की हालत गंभीर होने पर जेएन मेडिकल के लिए रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव रसीदपुर गोरना निवासी दो सगे भाई मानवेंद्र व दीपक पुत्र राजकुमार सिंह भांकरी स्थित पावना जेडी फैक्ट्री में काम करते हैं। गुरुवार की सुबह 8:30 बजे करीब दोनों भाई बाइक से फैक्ट्री जा रहे थे। जैसे ही वह हाईवे स्थित पल्ला सल्लू गांव के पास पहुंचे। तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवक गिरकर घायल हो गए। मौके पर पहुंचे राहगीरों ने घायलों को भांकरी स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां दीपक की हालत गंभीर होने पर जेएन मेडिकल के लिए रेफर कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।