स्नान, दान और ध्यान का महापर्व मकर संक्रांति
आकाश की पंचायत के सरपंच हैं सूर्य। एक ऐसे सरपंच, जो प्रकृति के संविधान के तहत युगों-युगों से अग्नि व प्रकाश के ‘पावर हाउस’ बने हुए हैं। यही कारण है - विज्ञान इनके रहस्य खोलने की कोशिश में जुटा रहता है, ज्ञान इनको बांचता रहता है और ध्यान इनकी महिमा बतलाता रहता है…