Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsTruck Recovered After 16 Months in Murder Case Forensic Investigation Underway

हत्याकांड में 16 माह बाद ट्रक बरामद

Shamli News - जांच की गई है। थाना गढीपुख्ता के गांव भैंसवाल निवासी हारून ने 31 अगस्त 2023 को कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका बेटा अब्दुल्ला मोहल्ला इस

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSun, 19 Jan 2025 12:04 AM
share Share
Follow Us on

हत्या के मामले में पुलिस ने 16 माह बाद ट्रक बरामद किया है। फोरेंसिक टीम द्वारा यहां पहुंचकर ट्रक की जांच की गई है। थाना गढीपुख्ता के गांव भैंसवाल निवासी हारून ने 31 अगस्त 2023 को कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका बेटा अब्दुल्ला मोहल्ला इस्लामनगर निवासी अपने मामा आबिद के पास ट्रक चलाना सीखने के लिए आया था, जिसके बाद से उसका पता नहीं चला। जांच में पता चला कि अब्दुल्ला पर रुपये चोरी करने का शक होने पर उसके ही मामा आबिद व अन्य परिवार के लोगों ने हत्या कर दी थी तथा शव को यमुना में बहा दिया था। शव को पुलिस आजतक बरामद नहीं कर सकी। हत्या के लगभग 16 माह बाद पुलिस ने ट्रक को बरामद किया है। शनिवार को फोरेंसिक टीम ने कैराना पहुंचकर ट्रक की जांच की। सीओ श्याम सिंह ने बताया कि फोरेंसिक टीम ने हत्या के मामले में ट्रक की जांच की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें