कोहरे की तनी रही चादर,चौसाना में दर्शन देकर छिप गये सूर्यदेव
Shamli News - कोहरे की तनी रही चादर,चौसाना में दर्शन देकर छिप गये सूर्यदेवकोहरे की तनी रही चादर,चौसाना में दर्शन देकर छिप गये सूर्यदेवकोहरे की तनी रही चादर,चौसाना म
घना कोहरा, ओस की बूंदें और शीतलहर के साथ शनिवार को पूरे दिन चौसाना में कुछ ऐसा ही हाल रहा। कंपकंपाने वाली ठंड से जनजीवन प्रभावित रहा। रात्रि से सुबह से घना कोहरा होने के कारण हाईवे और सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थमी रही। दिन मे करीब तीन बजे कुछ देर के लिये सूरज के दर्शन हुए। सर्दी से बचने के लिए लोगों को अलाव और हीटर का सहारा लेना पड़ा।
चौसाना क्षैत्र में तीन-चार दिन से सुबह घना कोहरा छाने के साथ सर्द हवाएं चल रही हैं, लेकिन दिन में धूप खिलने से लोगों को गलन भरी सर्दी से थोड़ी राहत मिल रही है। शुक्रवार की रात से ही कोहरा पड़ने लगा।शनिवार सुबह लोग जागे तो घर आंगन और सड़कों पर सफेद चादर तनी देख कंपकंपी छूट गई। लोगों को उम्मीद थी कि दिन चढ़ने के साथ कोहरा कम होगा और धूप निकलेगी, लेकिन शाम तक ऐसा नहीं हुआ। कोहरा तो थोड़ा कम हुआ, लेकिन सूर्य देव बादलों में छिपे रहे। दिनभर शीत लहर चलने से सर्दी और बढ़ गई। हर कोई ठिठुरता नजर आया। कोई लकड़ी तो कोई कूड़ा जलाकर ताप रहा था। इसके बाद भी ठंड दूर नहीं हो रही थी। छुट्टी का दिन होने के कारण नौकरीपेशा, शिक्षक, छात्र छात्राओं ने घर पर रहकर मौसम का आनंद लिया। शाम को गलन काफी बढ़ गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।