Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsNew Academic Year 19 93 Textbooks Distributed for Basic Education in District

एक अप्रैल से नया सत्र शूरू होते ही बच्चों को मिलेगी नई किताबें

Shamli News - जिले में 1 अप्रैल से नए शैक्षिक सत्र की शुरुआत से पहले, बेसिक शिक्षा विभाग की मांग पर शासन ने 19.93% किताबों की खेप भेजी है। यह किताबें परीषदीय विद्यालयों के बच्चों को वितरित की जाएंगी ताकि उनकी पढ़ाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSun, 19 Jan 2025 12:03 AM
share Share
Follow Us on

जिले में एक अप्रैल से शूरू होने वाले नए शैक्षिक सत्र से पहले ही जिले में शासन द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग की मांग के अनुसार 19.93 फीसदी किताबों की खेप भेज दी गई है। जो जिले के परीषदीय विद्यालयों में पढने वाले बच्चों को एक अप्रैल से ही वितरित की जाएगी। ताकि बच्चों की पढाई बाधित न हो। गत वर्षो को ध्यान में राखते हुए शासन ने इस बार शैक्षिक सत्र शूरू होने से पहले ही किताबे भेजनी शूरू कर दी है। जिले के बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा शासन से कक्षा एक से आठ तक के बच्चों के लिए 5लाख 57 हजार 83 किताबों की मांग की गई है। जिके चलते शासन से जिले को कक्षा चार से आठ तक की एक लाख ग्यारा हाजार 65 किताबों की प्रथम खेप भेज दी गई है। वही मांग के सापेक्ष 4 लाख 46 हजार 18 किताबों की खेप शासन से आनी बाकी है।

जिला समन्वयक अमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से जिले में 596 परीषदीय विद्यालयों व चार कस्तूरबा विद्यालयों में पढने वाले करीब 89 हजार बच्चों के लिए शासन से कुल 5लाख 57 हजार 83 किताबों की मांग की गई है। जिसके सापेक्ष अभी तक 1.11 लाख किताबें ही मिल है। शेष किताबे जल्द ही शासन से आने की उम्मीद जताई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें