Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsHigh Voter Turnout in District Advocate Association Elections 88 20 Participation

जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव में पड़े वोट

Lakhimpur-khiri News - जिला अधिवक्ता संघ के वार्षिक कार्यकारिणी के गठन के लिए शनिवार को हुए मतदान में 88.20 फीसदी अधिवक्ताओं ने वोट डाले। 1758 वकीलों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 14 पदों के लिए 27 दावेदार थे। मतगणना...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSun, 19 Jan 2025 12:02 AM
share Share
Follow Us on

जिला अधिवक्ता संघ की वार्षिक कार्यकारिणी के गठन के लिए शनिवार को हुए मतदान में 88.20 फीसदी अधिवक्ताओं ने वोट डाले। 1993 मतदाता वकीलों में से 1758 वकीलों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। संघ अध्यक्ष और मंत्री समेत 14 पदों के लिए 27 दावेदारों के भाग्य का फैसला दो मतपेटियों में बंद हो गया। मतगणना रविवार सुबह साढ़े आठ बजे से होगी। जिला अधिवक्ता संघ के पं. ब्रह्मादीन स्मारक हाल में बनाये गए मतदान केंद्र में संघ के अध्यक्ष और महामंत्री समेत 14 पदों के लिए शनिवार सुबह नौ बजे से मतदान शुरू हुआ। मतदान केंद्र के बाहर सुबह नौ बजने से पहले ही मतदाताओं की लाइन लग गई थी जो समय के साथ साथ लम्बी होती चली गयी। दोपहर लंच के पहले तक नौ सौ पचास वोट पड़ चुके थे। शाम साढ़े चार बजे तक चले मतदान में कुल 1758 वकीलों ने वोट डाले। मुख्य चुनाव अधिकारी प्रहलाद जी ने मतदान के हर पहलू पर अपनी नजर रखते हुए चुनाव अधिकारियों और मतदाताओं को निर्देशित करते रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें