Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsDistribution Camps for Disabled Individuals in District Aiming for Inclusion

दिव्यांगों के सहायक उपकरण का वितरण 24 जनवरी से 12 फरवरी तक

Lakhimpur-khiri News - जिले के दिव्यांगजनों को समाज की मुख्य धारा में जोड़ने के लिए 24 जनवरी से 12 फरवरी तक ब्लॉक स्तर पर कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण वितरण शिविर आयोजित होंगे। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने सत्यापन का जिम्मा...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSun, 19 Jan 2025 12:04 AM
share Share
Follow Us on

जिले के दिव्यांगजनों को समाज की मुख्य धारा में जोड़ने के लिए डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के निर्देश पर 24 जनवरी से 12 फरवरी तक ब्लॉक स्तर पर कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण वितरण शिविर आयोजित होंगे। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने आईटीआई राजापुर लखीमपुर मे होने वाले वितरण शिविर में वितरित किए जाने वाले सहायक उपकरणों के सत्यापन के लिए एडीओ को सत्यापनकर्ता अधिकारी, ब्लॉकस्तरीय सत्यापन का जिम्मा जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी और जिला स्तरीय सत्यापन का जिम्मा जिला समाज कल्याण अधिकारी को सौंपा है। जिला दिव्यांग जनशक्तिकरण अधिकारी अभय कुमार सागर ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित रोस्टर के अनुसार 24 जनवरी को आईटीआई राजापुर में लखीमपुर, नकहा, नगरीय क्षेत्र लखीमपुर, खीरी के 100 लाभार्थियों को, 25 जनवरी को ब्लॉक फूलबेहड में विकासखंड फूलबेहड़ के 47 लाभार्थियों को, 27 जनवरी को मितौली, बेहजम के 52 लाभार्थियों को ब्लाक मितौली में वितरण शिविर आयोजित किया जाएगा। ब्लॉक पसगवॉ में 29 जनवरी को विकास क्षेत्र पसगवां के 60 लाभार्थियों को, 31 जनवरी को ब्लॉक मोहम्मदी में मोहम्मदी, नगरीय क्षेत्र मोहम्मदी, बरबर के 50 लाभार्थियों को, 03 फरवरी को ब्लॉक धौरहरा में ब्लॉक धौरहरा, ईसानगर, नगरीय क्षेत्र धौरहरा के 48 लाभार्थियों को, 05 फरवरी को ब्लॉक पलिया में पलिया, नगरीय क्षेत्र पलिया के 42 लाभार्थियों को , 07 फरवरी को ब्लॉक बांकेगंज में 31 लाभार्थियों को, 10 फरवरी को ब्लाक निघासन में विकासखंड क्षेत्र निघासन, रमियाबेहड नगरीय क्षेत्र निघासन, सिंगाही के 45 लाभार्थियों को और 12 फरवरी को ब्लॉक कुंभी में गोला (कुंभी), बिजुआ, नगरीय क्षेत्र गोला, मैलानी के 57 लाभार्थियों के लिए वितरण शिविर प्रस्तावित है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें