Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsJharkhand Teachers Union Demands Salary Payment and Service Confirmation

शिक्षकों की सेवा संपुष्टि और पुस्तिका कैंप लगाकर खोलने की किया मांग

झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ ने पलामू जिला शिक्षा पदाधिकारी से मुलाकात की और शिक्षकों के बकाया वेतन, सेवा संपुष्टि और पुस्तिका कैंप खोलने की मांग की। 384 शिक्षकों का वेतन बकाया है, जिसमें 2023 का भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूSun, 19 Jan 2025 12:04 AM
share Share
Follow Us on

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के पलामू इकाई ने शनिवार को समाहरणालय में पलामू जिला शिक्षा पदाधिकारी से मुलाकात करके शिक्षकों से संबंधित शिक्षकों की सेवा संपुष्टि और पुस्तिका कैंप लगाकर खोलने की मांग किया। संघ के जिला अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि माध्यमिक विद्यालय के 384 शिक्षकों का वेतन बकाया है। इसमें कुछ शिक्षकों का 2023 का वेतन भी बाकी है। साथ हीं 2021 में नियुक्त शिक्षकों की सेवा संतुष्टि और 2023 में नियुक्त शिक्षकों की सेवा पुस्तिका भी नहीं बनाया गया है। इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी से सेवा संपुष्टि और पुस्तिका कैंप लगाकर खोलने की मांग किया गया है। उन्होंने बताया कि शिक्षकों के समय पर वेतन भुगतान के लिए वेतन विकास पदाधिकारी शिक्षकों के उपस्थिति जामा करने में भी देर करते हैं। उन्होंने डीडीओ पर त्वरित कार्रवाई करने का आग्रह किया है। इस दौरान झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव त्रिपुरारी प्रसाद गहलोत, राहुल कुमार, जयशंकर सोनी, युक्ति नरेंद्र कुमार, अशरफ अली, महिला प्रकोष्ठ के सचिव गीतांजलि, मीना कुमारी आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें