Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsJawahar Navodaya Vidyalaya Entrance Exam Conducted Smoothly in Sitamarhi

कड़ी चौकसी के बीच नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्वक आयोजित

सीतामढ़ी में शनिवार को जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन हुआ। 5557 में से 3088 परीक्षार्थियों ने भाग लिया, जबकि 2469 ने परीक्षा छोड़ी। परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSun, 19 Jan 2025 12:03 AM
share Share
Follow Us on

सीतामढ़ी। जिले के नौ केन्द्रों पर शनिवार को कड़ी चौकसी के बीच जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा शांतिपूर्वक आयोजित हुई। विभिन्न केन्द्रों पर कुल निर्धारित कुल 5557 परीक्षार्थियों में 3088 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि 2469 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। नवोदय विद्यालय समिति के गाइडलाइन के अनुसार केन्द्रों पर परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरु होने से आधा घंटा पूर्व पहुंच कर रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया था। हालांकि 11 बजे से शुरु होने वाली परीक्षा में शामिल होने के लिए सुबह आठ बजे से ही केन्द्रों के आस-पास परीक्षार्थियों व अभिभावकों की गहमागहमी शुरु हो गई थी। परीक्षा केन्द्रों पर स्वच्छ व शांतिपूर्वक परीक्षा संचालन को लेकर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बलों की तैनाती की गई थी। वहीं जिला प्रशासन, नवोदय विद्यालय व शिक्षा विभाग के अधिकारी परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर परीक्षा संचालन व्यवस्था का जायजा ले रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें